October 12, 2025 12:05 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » भीषण सड़क हादसा, मातम में बदली शादी की खुशियां , केंटर और सवारी गाड़ी की भिडंत में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 की दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसा, मातम में बदली शादी की खुशियां , केंटर और सवारी गाड़ी की भिडंत में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 की दर्दनाक मौत

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 11 जून । जयपुर के रायसर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. भटकाबास गांव के पास बुधवार सुबह एक ट्रक और जीप की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं. हादसे में 6 बाराती घायल हो गए. जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश से शादी कर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नीम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

एमपी से शादी करके लौट रहा था पर‍िवार 

जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मध्य प्रदेश से शादी समारोह के बाद वापस लौट रहे थे.  तभी भट्काबास गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्‍कर हो गई.  टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

हाईवे पर लग गया लंबा जाम 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया.  सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.  कार में कुल 14-15 लोग सवार थे.  हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया 

अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.  अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.  परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया.  खुशियों से भरा घर एक झटके में मातम में बदल गया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.  प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है.

कई लोग गाड़ी के अंदर फंसे थे 

टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कई लोग वाहन के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!