October 12, 2025 9:45 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राजस्थान में लू का कहर , पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार

राजस्थान में लू का कहर , पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार

अबतक इंडिया न्यूज 10 जून । राजस्थान में गर्मी का प्रकोप है. सूखी और गर्म पश्चिमी हवाओं ने झुलसाया. राजस्थान में आज हीटवेव का रेड अलर्ट जारी है. ज्यादातर जगह तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहेगा. सोमवार को 7 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा. श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 47.3 डिग्री टेंपरेचर रहा. पश्चिमी राजस्थान में एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव का दौर आगामी 3-4 दिन रहने की संभावना है. जयपुर में सोमवार को 43.8 डिग्री  रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया.

करौली में सूर्य देव की प्रचंडता से पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. झुलसाने वाले लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल हो गया.  रात में भी भीषण गर्मी से कूलर,पंखे बेअसर रहे. टंकियों में भी पानी के उबलने जैसे हालात,नलों से गर्म पानी आ रहा है. लोग चश्मा, कैप गमछे लगाकर बचाव के जतन कर रहे है. दिन चढ़ने के साथ ही सड़कों पर सूनापन,बाजारों में भी सुस्ती का माहौल है. लोग ही नहीं पक्षियों और मवेशियों को भी छांव की तलाश है. गन्ना जूस, शीतल पेय और शीतल खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ रही है.

मानसून नरम, उत्तर भारत में गरम फ़िज़ा:
मानसून नरम, उत्तर भारत में फ़िज़ा गरम हो रही है! पाकिस्तान के रेगिस्तानी इलाकों से गर्म हवाएं आ रही है, जिसके चलते राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में लू चल रही है. इन राज्यों में पारा 42 से 47 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिन हीटवेव जारी रहेगी. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से भी जद में आ सकते है. 13-14 जून के बाद मौसम में नरमी की उम्मीद है. हवा में नमी न होने के चलते समूचे उत्तर भारत के राज्यों में गर्म हवाएं चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!