October 12, 2025 7:27 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » टॉप न्यूज़ » ACB में IAS और RAS अध‍िकार‍ियों के ही मामले क्‍यों हो रहे दर्ज? CM की बैठक में उठी ये मांग

ACB में IAS और RAS अध‍िकार‍ियों के ही मामले क्‍यों हो रहे दर्ज? CM की बैठक में उठी ये मांग

अबतक इंडिया न्यूज 10 जून । भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी एसीबी की कार्यशैली और बदलाव को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने एसीबी में सीनियर आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की मांग उठाई है.

जांंच से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई थी  

इस बैठक में अभियोजन स्वीकृति, पूछताछ की अनुमति और विभागीय जांच से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई थी. बैठक में दिए गए प्रस्तुतिकरण के बाद आईएएस अफसरों ने चिंता जताई कि एसीबी में जांच के लिए अधिकांशत: आईएएस और आरएएस अधिकारियों के ही मामले क्यों दर्ज हो रहे हैं, जबकि आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों के खिलाफ शायद ही कोई लंबित मामला है.

आईपीएस का कोई भी फाइल लंब‍ित नहीं है 

सूत्रों के मुताबिक, आईपीएस अधिकारियों से जुड़े किसी भी मामले में फाइल लंबित नहीं है और आरपीएस से संबंधित केवल तीन मामले ही विचाराधीन हैं. इसके विपरीत आईएएस और आरएएस अधिकारियों के कई प्रकरण अभी भी सरकार के स्तर पर लंबित हैं. अधिकारियों ने सुझाव दिया कि अभियोजन स्वीकृति और पूछताछ की अनुमति से पहले प्रत्येक मामले की गहन जांच और फाइल अध्ययन अनिवार्य किया जाना चाहिए.

वर‍िष्‍ठ आईएएस अध‍िकारी की न‍ियुक्‍ति‍ की मांग 

बैठक में यह भी कहा गया कि वर्तमान में एसीबी में एक आरएएस अधिकारी को तैनात किया गया है, लेकिन यह व्यवस्था अपर्याप्त है. इसलिए एसीबी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के लिए उच्च स्तरीय पद सृजित कर उनकी नियुक्ति की जानी चाहिए, ताकि जांच प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बन सके.

फिलहाल इस प्रस्ताव पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!