October 12, 2025 1:17 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान, पशुपालन विभाग की संगोष्ठी आयोजित, पशु खेलियों की सफाई की, पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान, पशुपालन विभाग की संगोष्ठी आयोजित, पशु खेलियों की सफाई की, पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 7 जून। ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय, गोगागेट में जल संरक्षण से जुड़ी संगोष्ठी आयोजित की गई।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कुलदीप चौधरी ने कहा कि जल संरक्षण का अर्थ पानी का कुशलतापूर्वक उपयोग और जल की अनावश्यक बर्बादी को रोकना है। पृथ्वी पर सभी जीवित प्राणियों के अस्तित्व के लिए जल आवश्यक है। जल सीमित है और इसका संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। संगोष्ठी में पशुपालन से जुड़े विभिन्न लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. राजेश हर्ष, डॉ. राजेंद्र स्वामी और गोपाल सिंह नाथावत ने भी जल संरक्षण से जुड़े विचार रखे। अभियान के दौरान पशु गौशालाओं में पशु खेलियों की सफाई और पक्षियों के लिए परिंडे बंदे गए। जिससे इन जीवों को भी पर्याप्त और जल स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!