October 15, 2025 5:27 am

Home » धर्म » दीपावली के उपलक्ष्य में सभी राजकीय मंदिरों में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

दीपावली के उपलक्ष्य में सभी राजकीय मंदिरों में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 14 अक्टूबर। देवस्थान विभाग द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में सभी राजकीय मंदिरों में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। यह आयोजन पंचपर्व दीपावली के तहत होंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि मंदिरों में स्वच्छता, श्रद्धा एवं संस्कृतिक सौन्दर्य का समन्वय स्थापित करने के लिए मंदिरों में साफ-सफाई, सजावट, रोशनी और चुनरी से विशेष साज-सज्जा की जाएगी। श्रद्धालुओं की सहभागिता से विभिन्न आयोजन जैसे रंगोली निर्माण और दीपोत्सव आयोजन किया जाएगा। विभिन्न मंदिरों में महाआरती एवं भक्ति संध्या व महाभोग एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बीकानेर एवं चूरू के सभी राजकीय मंदिरों में विभिन्न आयोजनों की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!