अबतक इंडिया न्यूज 12 अक्टूबर अरुणाचल । विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने परशुराम कुंड का दो दिवसीय दौरा सफलतापूर्वक संपन्न किया। आदि तीर्थ पर स्थापित “शक्तिपुंज परशुराम (Statue of Strength)” की पंचधातु से निर्मित 54 फीट ऊँची भव्य मूर्ति अब पूर्ण रूप से खड़ी हो चुकी है –यह संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का प्रतीक है।
इस दौरान सुशील ओझा, परमेश्वर शर्मा, रमेश शास्त्री, कौशल शर्मा, संजय त्रिवेदी, डॉ. अटॉप लेगो, विजय दुधेरिया, नरेश कुमावत, अरुण भारद्वाज एवं लाभा रंगमंग ने विचार-विमर्श कर स्टैच्यू साइट के सौंदर्यीकरण का ब्लूप्रिंट तैयार किया।
कुंड से प्रस्थान कर प्रतिनिधिमंडल चोखाम पहुँचा जहाँ परशुराम धाम विकास समिति के अध्यक्ष सेंसिं मीन से भेंट कर उनके मूल्यवान सुझाव एवं शुभकामनाएँ प्राप्त की। फिर देर शाम नामसाई पहुँच कर अरुणाचल प्रदेश के तीसरी बार के उपमुख्यमंत्री एवं परशुराम कुंड क्षेत्र के विधायक, विकास पुरूष चाऊना मीन से सौजन्य भेंट की। उन्हें प्रकल्प प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर उनके मार्गदर्शन, सुझाव एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
विप्र फाउंडेशन द्वारा इस आदि तीर्थ के पुनरोद्धार, सौंदर्यीकरण और जागरूकता अभियान के रूप में पिछले पाँच वर्षों से चल रहा यह प्रयास अब एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में अंकित हुआ है।यह अभियान सदैव स्मरणीय और प्रेरणादायी रहेगा।