October 12, 2025 3:11 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » युवा » 13 अक्टूबर को होगा किशोर दा मेलोड्यिस म्युजिकल नाईट, बैनर का विमोचन

13 अक्टूबर को होगा किशोर दा मेलोड्यिस म्युजिकल नाईट, बैनर का विमोचन

अबतक इंडिया न्यूज 10 अक्टूबर बीकानेर । श्री निंकुज लाईब्रेरी बीकानेर एवं मारूति इन्फाॅटेक के संयुक्त तत्वाधान में किशोर कुमार की 38वीं पुण्य तिथि के अवसर पर विधायक सेवा केन्द्र पर मेलोड्यिस म्युजिकल नाईट बैनर का विमोचन नगर विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास ने किया। इस अवसर पर शिवदत्ता के. व्यास ने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को स्वरांजलि किशोर दा मेलोड्यिस म्युजिकल नाईट कार्यक्रम जेनेश्वर भवन में व्यास पार्क सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द व्यास होंगें, विशिष्ठ अतिथि डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित (प्राचार्य डूंगर काॅलेज) बीकानेर होंगें। आज के इस बैनर विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जेठानन्द व्यास ने की व कार्यक्रम का संचालन राममूर्ति व्यास ने किया।
कार्यक्रम के निर्देशक मिस्टर के. शिवदत्त  एवं जे.एस. अशोका ने बताया कि किशोर दा के 38वीं पुण्य तिथि के अवसर पर एक भव्य मेलोड्यिस म्युजिकल नाईट का आयोजन किया जायेगा जिसमें शहर के प्रसिद्ध गायक कलाकार मिस्टर विशाल आचार्य, हेमन्त अकेला, गिरधर किराडू, सिक्रम, कृष्णचन्द पुरोहित, विमल किशोर व्यास, हुमेश, के.के. व्यास, हर्ष वर्धन एवं राममूर्ति व्यास शानदार प्रस्तुति देकर किशोर, राजेश खन्ना और आर.डी. बर्मन को स्वरांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!