अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 9 अक्टूबर । नाल थाना पुलिस को चोरी प्रकरण में बड़ी सफलता मिली हैं।चोरी की रिपोर्ट दर्ज के महज 6 दिनों में नाल थाना की पुलिस टीम ने थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में चोरों को दबोचकर चोरी किए गए 25 लाख रुपए के सोने -चांदी के आभूषण व नगद 82 हजार रुपए बरामद किए हैं।
नाल एसएचओ विकास विश्नोई ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूबर को करमीसर निवासी सुरजाराम द्वारा दर्ज चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया।नाल थाना के एसएचओ विश्नोई के नेतृत्व गठित पुलिस टीम ने चोरी के सम्बंध में आसूचना संकलन कर तकनीकी सहायता से त्वरित चोरी में संलिप्त आरोपी प्रदीप पूरी उर्फ गटिया पुत्र मदन पूरी निवासी दशनाम गोस्वामी मोहल्ला बीकानेर व सुरजाराम सारण पुत्र सावंता राम निवासी करमीसर को गिरफ्तार कर चोरी किए 25 लाख रुपए के आभूषण व 82 हजार रुपए नगद बरामद कर लिए गए हैं।प्रकरण में गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं। त्वरित कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में नाल थाना एसएचओ विकास विश्नोई,एएसआई कालूराम पंवार,कांस्टेबल दिनेश व गणेश राम की विशेष भूमिका रही।