October 12, 2025 5:01 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » क्राइम » राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार

राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार

अबतक इंडिया न्यूज 9 अक्टूबर जयपुर । आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन शाखा ने आज यानी गुरुवार को तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई रेलवे और एनएचएआई (NHAI) के लिए काम करने वाले एक बड़े रोड ठेकेदार के खिलाफ की गई है. इस कार्रवाई से देश के कई राज्यों में हड़कंप मच गया है. जिसमें राजस्थान के दो बड़े शहर उदयपुर और जयपुर का नाम भी शामिल है.

7 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापे

आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम (गुडगांव), मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुल 40 ठिकानों पर छापेमारी की है.ये कार्रवाई आयकर ने रेलवे,एनएचआई रोड ठेकेदार पर की है. यह छापेमारी मुख्य रूप से ग्लोबल बिल्डस्टेट नामक रोड ठेकेदार कंपनी पर केंद्रित है, जिसका जयपुर के श्यामनगर स्थित कार्यालय भी जांच के दायरे में है.

सालाना 8 हजार करोड़ का है टर्नओवर

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में सड़क ठेकेदार के 10 उप-ठेकेदारों पर शिकंजा कसा गया है.संदेह के घेरे में आए इन सड़क ठेकेदारों पर कथित तौर पर जून 2022 में सीबीआई ने छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि इनका सालाना कारोबार 8 हज़ार करोड़ रुपये का है. यह कंपनी शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध बताई जा रही है.

आयकर विभाग को इन ठिकानों से बड़ी मात्रा में अघोषित आय, बेनामी लेन-देन और टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!