अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 अक्टूबर । पारस राज बोहरा मेमोरियल ट्रस्ट पीपलिया कला के तत्वाधान में पी जी फोइल्स ली. पीपलिया कला व उसके चेयरमैन पंकज साह बोहरा द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सोना कुंज गार्डन देशनोक में किया गया।शिविर में देशनोक कस्बे के साथ साथ आस पास के गाँव वालो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यकर्ता महेंद्र सांड ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के रोग जैसे की न्यूरोसर्जन, जनरल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपी आदि जाँचे, परामर्श व उपचार निःशुल्क किया गया। जिसमें कुल 2448 OPD, 506 X-Ray, 186 ECG, व 639 आँखो के पावर चश्मे वितरण किए गए।
शिविर में डॉ॰ आर एन महर्षि, डॉ पंकज जिंदल, डॉ स्वर्ण अरोड़ा, डॉ राजीव जैन, डॉ जे के, डॉ बी सी सोढ़ी, डॉ सोनल सोलंकी, डॉ देवश्री मेवाड़ा, डॉ आनंद, डॉ एस एस चंदन, डॉ जी पी त्रिवेदी, डॉ अरुण अग्रवाल, डॉ कमल अरोड़ा व उनकी पूरी टीम की सेवाएं सराहनीय रही ।