October 12, 2025 7:27 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बीकानेर डांडिया नाइट में दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी; पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा

बीकानेर डांडिया नाइट में दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी; पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 1 अक्टूबर । बीकानेर शहर में मंगलवार देर रात डांडिया कार्यक्रम के बाद जमकर हंगामा हुआ. शहरी परकोटे के पास बेणीसर बारी के बाहर मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव (Bikaner Stone Pelting) किया गया. इस घटना से पूरे इलाके में देर रात तक तनाव बना रहा. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम को भी कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके, जिसके चलते गाड़ी के कांच टूट गया.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, डांडिया कार्यक्रम चल रहा था, तभी किसी छोटी-सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. यह कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और फिर एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. अचानक हुए उपद्रव के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई.

पुलिस और विधायक मौके पर

हिंसक झड़प और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत तुरंत भारी पुलिस बल (पुलिस जाब्ते) के साथ बेणीसर बारी पहुंचे. पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर करना शुरू किया. काफी देर तक चले प्रयासों के बाद पुलिस हालात को नियंत्रित करने में सफल रही. इस बीच, स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास भी स्थिति की जानकारी लेने और शांति की अपील करने के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है. पुलिस अब घटना के कारणों और पथराव में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर रही है, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा सकती है. पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इलाके में दोबारा ऐसा तनाव न फैले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!