अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 28 सितंबर । रविवार को श्री करणी गौशाला की वार्षिक बैठक अध्यक्ष मूलचंद राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में गौशाला मंत्री कैलाश दान देपावत ने गौशाला का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।अध्यक्ष राठी ने अपना उद्बोधन दिया।श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने अध्यक्ष राठी व मंत्री कैलाश दान की कार्यकारिणी द्वारा पिछले 6 वर्षों में गौशाला में किए गए विकास कार्यो की भरपूर सराहना करते हुए आभार जताया।
नए अध्यक्ष पद को लेकर सीए श्याम सुंदर मूंधड़ा ने अध्यक्ष मूलचंद राठी के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका रमेश शर्मा ने समर्थन किया।लेकिन इस पर भारी हंगामा शुरू हो गया जैसे गौशाला न होकर कोई कुरुक्षेत्र का मैदान हो । गौशाला जैसी गोसेवा के पवित्र प्रांगण में ऐसा हंगामा बेहद शर्मनाक रहा।

विरोध व हंगामे के बीच श्री करणी मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने कमान संभाली व समझाइस कर हंगामा शांत किया।लेकिन जैसे ही अध्यक्ष पद के लिए मेघराज कातेला व मंत्री पद के लिए शिव भगवान अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा हंगामा फिर से शुरू हो गया।देखते ही देखते दो खेमे आपसे भिड़ने पर उतारू हो गए।भारी मशक्कत के बाद प्रन्यास अध्यक्ष हंगामा शांत करवाया।

दो खेमों में अपने पसंदीदा अध्यक्ष पद पर सहमति नही बनने के कारण प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने देशनोक नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष हनुमान दान के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर सहमति बनी। इसके बाद गौशाला कार्यालय में अध्यक्ष पद की कार्यवाही पूरी की गई।हालांकि जिस समय हनुमान दान के नाम पर सहमति बनी उस वो मौजूद नहीं थे।
अधिवक्ता कैलाश दान देपावत ने हनुमान दान को सूचित कर उनकी सहमति ली।