October 12, 2025 7:27 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » राजनीति » पीएम आवास योजना: महिला VDO 1000 रुपये घूस लेते हुए ट्रैप,ACB ने किया गिरफ्तार ,अब देशनोक की बारी …

पीएम आवास योजना: महिला VDO 1000 रुपये घूस लेते हुए ट्रैप,ACB ने किया गिरफ्तार ,अब देशनोक की बारी …

अबतक इंडिया न्यूज 24 सितंबर । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो किसी भी भ्रष्ट अधिकारियों या कर्मचारियों को नहीं छोड़ रही है. 24 सितंबर (बुधवार) को अलग-अलग तीन जिलों में एसीबी की टीम ने छापेमारी कर रही है. राजधानी जयपुर में जहां ACB की टीम ने एक ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तो वहीं भीलवाड़ा में दो भ्रष्ट इंजीनियर 50000 रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है. इसके अलावा दूदू में भी एसीबी की टीम ने बड़े कार्रवाई करते हुए एक महिला VDO को ट्रैप किया गया है.

देशनोक नगरपालिका में भी लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना में कईबार भ्रष्टाचार की शिकायतें हो चुकी है । जयपुर से लेकर दिल्ली पीएमओ तक हुई शिकायतों को लेकर अब बड़े एक्शन का इंतजार हैं । स्थानीय प्रशासन सहित कई जनप्रतिनिधियों पर पीएम आवास योजना में अवैध वसूली के कई गंभीर आरोप हैं । यही कारण हैं कि आज भी देशनोक पालिका क्षेत्र में योजना के पात्र लोग वंचित हैं । भ्रष्टाचार के इस खेल में कई भाजपा पार्षद भी संदेह के घेरे में हैं । 

बताया जा रहा है कि अजमेर ACB की टीम ने महिला VDO (ग्राम विकास अधिकारी) सोनाक्षी यादव को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. महिला VDO के खिलाफ अब जांच कर रही है.

महिला VDO ने किया पीएम आवास योजना में खेल

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसी़बी टीम को ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव पीएम आवास योजना में खेल कर रही है और रिश्वत की मांग कर रही है. पीएम आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए मुआवजा दिया जाता है. इसे लेकर ही VDO सोनाक्षी यावद ने परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. वहीं शिकायत मिलने के बाद एसीबी की ओर से इसका सत्यापन कराया गया. वहीं महिला VDO को पकड़े के लिए एसीबी ट्रैप कार्रवाई की.

अजमेर की ACB की कार्रवाई,ACB ने ग्राम विकास अधिकारी सोनाक्षी यादव को किया ट्रैप, PM आवास योजना से जुड़े प्रकरण में मांगी थी रिश्वत, 1000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को किया ट्रैप ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव, DIG अनिल कयाल के निर्देश निर्देश पर सीआई कंचन भाटी ने की कार्यवाही,

महिला VDO को एसीबी ने किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने महिला ग्राम विकास अधिकारी को पीएम आवास योजना से जुड़े प्रकरण में 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं स्मिता श्रीवास्तव DIG अनिल कयाल के निर्देश निर्देश पर सीआई कंचन भाटी ने की कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!