October 12, 2025 9:14 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » आज इन दो राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

आज इन दो राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

अबतक इंडिया न्यूज 20 सितंबर । आज के दिन 2 शुभ योग बने हैं. आज चौदस श्राद्ध और शनिवार व्रत है. आज आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, मघा नक्षत्र, विष्टि करण, साध्य योग, पूर्व का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है.राहुकाल- 09:11 ए एम से 10:43 ए एम।

आज सूर्योदय के समय सिंह लग्न उदित हो रहा है व लग्न स्वामी सूर्य बुध के साथ कन्या राशि में रहेंगे।चन्द्रमा व शुक्र सिंह,राहु कुम्भ,शनि मीन तथा गुरु मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। मङ्गल तुला में अब गोचर परिवर्तन किए हैं।आज सूर्योपासना के साथ शिव उपासना बहुत आवश्यक है।अन्न दान करते रहें। आज पितृ अमावस्या है ,सभी पितरों का श्राद्ध आज एकसाथ कर सकते हैं।काग, विहंग व गाय को दाना,पानी व भोजन दें ।

मेष- आज का दिन आईटी व वित्त्तीय जाँब करने वालों के लिए बहुत उत्तम है।कॅरियर में उन्नयन रहेगा।यदि अब तक मनमाफिक कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ तो परेशान मत हों।अब समय बेहतर आ गया है।युवा लव लाइफ में टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें। प्रेम में इमोशन से बचें।न्यू बिजनेस डील के लिए महत्वपूर्ण दिन है।अपने कार्यों में शुभता व सफलता के लिए हनुमान जी की उपासना करें तथा सुंदरकांड का पाठ करें।शुभ रंग -लाल व सफेद।भाग्य प्रतिशत-75%

वृष-ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ है।कॅरियर व जाँब में सफलताओं से भरे रहने की सम्भावना है।एक समय पर कई कार्यों व दायित्वों से बचें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।चन्द्रमा प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।गेंहू व गुड़ का दान करें। शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक करें। शुभ रंग -नीला व सफेद।भाग्य प्रतिशत-80%

मिथुन- प्रशासनिक ,बैंकिंग व वित्त्तीय सेवाओं के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण पदोन्नति वाला दिवस है। मन माफिक सफलता को लेकर मन प्रसन्न रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।मन की एकाग्रता के लिए ध्यान व योग करें। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। लव लाइफ अच्छी रहेगी।शुभ रंग -हरा व बैगनी।भाग्य प्रतिशत-65%

कर्क– चन्द्रमा द्वितीय व गुरु व्यय भाव में शुभ रहेंगे।शनि न्याय के कारक ग्रह हैं।पूर्व कृत कुछ कर्मों का प्रायश्चित करवा सकते हैं। अभी बिजनेस में कुछ नवीन कार्य की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है।मित्रों से लाभ मिल सकता है।प्रेम में विश्वास को कायम रखें।लव लाइफ अच्छी रहेगी।शिव उपासना करते रहें।तिल व चावल का दान करें।शुभ रंग -सफेद व लाल।भाग्य प्रतिशत-75%

सिंह– चन्द्रमा इसी राशि में हैं।आप एक सफल उद्यमी व्यक्ति हैं। किसी भी प्रोजेक्ट को मेहनत पूर्वक पूर्ण कर लेते हैं। आपके परिश्रम के कारण सफलता स्वतः मिलनी शुरू हो जाती है।बड़े भाई की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें । योग व ध्यान का आलम्ब लें।अन्न का दान श्रेष्ठ पुण्य है।शुभ रंग -नारंगी व लाल।भाग्य प्रतिशत-80%

कन्या– राशि स्वामी बुध सूर्य के साथ इसी राशि में हैं।चंद्रमा व्यय भाव में धन का बेवजह व्यय दे सकते हैं।आपकी आत्मबल की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। इसी बीच किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।।छात्र सफल रहेंगे।जाँब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या उनसे शेयर करें।अभी जाँब परिवर्तन का विचार छोड़ना होगा। गुड़ व चावल का दान करें।शुभ रंग -हरा व बैगनी। भाग्य प्रतिशत-80%

तुला-राशि स्वामी शुक्र एकादश गोचर में हैं।न्यू बिजनेस प्लानिंग आपको लाभान्वित करेगी।जाँब में कार्यों की अधिकता को लेकर तनाव मत लें।लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। आज खान पान में परहेज करना हितकर है। खान पान में लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।असत्य बोलने से बचें।उड़द व तिल का दान करें।शुभ रंग -सफेद व नीला।भाग्य प्रतिशत-75%

वृश्चिक-राशि स्वामी मंगल शुक्र की राशि तुला में द्वादश गोचर कर रहे हैं।शुक्र धन व वैभव देंगे।चन्द्रमा दशम है। नए व्यवसाय का प्रयोजन होगा।मन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा। जाँब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।लव लाइफ बेहतर रहेगी । हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें।पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।शुभ रंग -लाल व पीला।भाग्य प्रतिशत-75%

 धनु– राशि स्वामी गुरु सप्तम व चन्द्रमा नवम है।जाँब में कार्यस्थल पर होने वाले किसी भी विवाद को रोकिए।अपने असंतुलित वित्तीय संतुलन को लेकर परेशान रहेंगे। बिजनेस ठीक रहेगा।स्वास्थ्य में लीवर प्रॉब्लम की समस्या आ सकती है।घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें।इस कार्य को करने से दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी।श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।शुभ रंग -नीला व सफेद।भाग्य प्रतिशत-75%

मकर– चन्द्रमा अष्टम व राशि स्वामी शनि तृतीय गोचर कर रहे हैं।जाँब में प्रोमोशन का प्रयास करते रहें।आपकी पोजिशन पहले से बेहतर होगी।आप एक सफल व्यक्ति हैं।चन्द्रमा गोचर आपके जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जो भी चीज मन या अन्तरात्मा की आवाज करने को मना करे वह कार्य मत करें।भगवान शंकर जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।शिवलिंग पर जलाभिषेक करें व तिल का दान करें। शुभ रंग -हरा व सफेद। भाग्य प्रति शत-85%

 कुम्भ-राशि स्वामी शनि द्वितीय व चन्द्रमा सप्तम गोचर में है।आज धन का व्यय होगा।धार्मिक यात्रा कर सकते हैं।जाँब में कुछ कार्य घर से करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। व्यवसाय को लेकर अनचाही यात्रा तनाव दे सकती है।लव लाइफ बेहतर रहेगी।। भगवान शिव मंदिर जाएं व शिवलिंग पर जल व शहद से भगवान का अभिषेक करें।शुभ रंग -सफेद व असमानी।भाग्य प्रतिशत-75%

 मीन– जाँब व बिजनेस में आशातीत सफलता मिलेगी।शनि इसी राशि में व चन्द्रमा खष्ठम हैं।आपका व्यवसाय अब सकारात्मक दिशा में जाएगा ।किसी नए बिजनेस प्रस्ताव की प्राप्ति से खुश रहेंगे।गुरु की शुभता से धन -धान्य में वृद्धि होगी। जाँब से जुड़े लोग खुश रहेंगे। श्री गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।शुभ रंग -लाल व सफेद।भाग्य प्रतिशत -85%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!