अबतक इंडिया न्यूज 19 सितंबर देशनोक । देशनोक मे चल रहे सेवा शिविर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत देशनोक पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बीकानेर ग्रामीण देशनोक के आंगनवाड़ी केन्द्रों वार्ड 5 और 6 की दो गर्भवती माताओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर माताओं एवं अभिभावकों को पोषण माह की थीम के अनुसार शपथ दिलाई गई कि वे कम उम्र में बालिकाओं की शादी नहीं करेंगे और समय पर स्वास्थ्य जांच एवं संतुलित आहार का विशेष ध्यान रखेंगे ताकि कम उम्र में गर्भावस्था से होने वाली जटिलताओं से बचा जा सके।
इन सामुदायिक कार्यक्रमों का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चों में पोषण के महत्व को रेखांकित करना तथा समाज में कम उम्र में विवाह और गर्भधारण से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
इस दौरान लेडी सुपरवाइजर हेमलता चारण ब्लॉक कॉर्डिनेटर राकेश कला तथा कार्यकर्ता गण संजना चारण , शांति चौहान, कमला, वीणा मौर्य, आदि उपस्थित रहीं।
