October 12, 2025 7:05 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » RPSC ने पुरानी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को रद्द कर निकाली नई वैकेंसी, उम्मीदवारों को फिर से करना होगा आवेदन

RPSC ने पुरानी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को रद्द कर निकाली नई वैकेंसी, उम्मीदवारों को फिर से करना होगा आवेदन

अबतक इंडिया न्यूज 18 सितंबर । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुरानी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को रद्द कर दिया है. जो 13 दिसंबर 2024 को 575 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. अब RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की पुरानी भर्ती को कैंसिल कर नई भर्ती (New Vacancies) निकाल दी है. आयोग ने नई विज्ञप्ति भी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना होगा. वहीं भर्ती नियमों में भी बदलाव किया गया है.

30 विषयों के कुल 574 पदों पर भर्ती आवेदन

RPSC की नई विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 1986 के अंतर्गत सहायक आचार्य (Assistant Professor) के 30 विषयों के कुल 574 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इन पदों पर पहले में आवेदित अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य है.

आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद अगर आवेदक को किसी तरह की गलती का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में OTR Profile में दिये गए खुद के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि और लिंक के अतिरिक्त अन्य गलती संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान और आवेदन पत्र की अंतिम तारीख के बाद 10 दिन के अंदर 500 रुपये की शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकता है. इसके बाद किसी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवेदन शुल्क क्या होगा

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क भरना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग (SC/ST) पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर  को 400 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्तियों को भी 400 रुपये का शुल्क देय होगा. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन भरने से पहले विज्ञप्ति को जरूर पढ़ें.

नए नियमों के तहत अब 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स की उम्र एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए. पिछली बार करीब पौने दो लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!