October 12, 2025 7:27 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » क्राइम » प्राचीन स्याउ बाबा मंदिर की गोचर भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग ,नवयुवक मण्डल सेवा समिति ने प्रशासन को दिया एल्टीमेटम

प्राचीन स्याउ बाबा मंदिर की गोचर भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग ,नवयुवक मण्डल सेवा समिति ने प्रशासन को दिया एल्टीमेटम

अबतक इंडिया न्यूज 16 सितंबर बीकानेर । जैसलमेर हाई वे NH15 पर बीकानेर युनिवर्सिटी से करीब 500 मीटर दूर स्थित सुरदासाणी पुरोहित के पूर्वज स्याउ बाबा का करीब 400 वर्षों से अधिक पुराना मंदिर है। उक्त स्थान पर गोचर के भू माग पर तारबंदी करके गोचर के बड़े भूभाग पर नियम विरुद्ध स्थायी निर्माण करवाया गया है। श्री स्याऊ बाबा नवयुवक मण्डल सेवा समिति द्वारा इस ऐतिहासिक सामाजिक धरोहर को बचाने के लिए और गोचर भूमि पर अनाधिकृत निर्माण हटवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में भी कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया मगर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इसको लेकर आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 वार मंगलवार को जिला कलेक्टर नम्रता, एसडीएम महिमा को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन ने कार्यवाही को लेकर ठोस आश्वाशन दिया है। संगठन ने जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करवाते हुए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है, अगर सात दिन में जिला प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं करता है तो संगठन के सभी लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे अनिश्चित कालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान एडवोकेट बृजमोहन, पंडित मुनेश, पंडित मिलन, रमेश पुरोहित, गिरधारी सुरा, कैलाश पुरोहित, पंडित गौरीशंकर, राजा बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!