October 12, 2025 7:05 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विधायक भाटी का एक और सफल प्रयास, समग्र शिक्षा योजना 2025-26 के तहत श्रीकोलायत के 6 विद्यालयों को 3.15 करोड़ की सौगात

विधायक भाटी का एक और सफल प्रयास, समग्र शिक्षा योजना 2025-26 के तहत श्रीकोलायत के 6 विद्यालयों को 3.15 करोड़ की सौगात

अबतक इंडिया न्यूज कोलायत 16 सितंबर । राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा समग्र शिक्षा योजना (2025-26) के अंतर्गत श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के छ: विद्यालयों में विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान) प्रयोगशालाओं के निर्माण एवं उपकरण खरीद के लिए ₹315 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की प्रयोगात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी और विज्ञान शिक्षा के प्रति उनका आकर्षण तथा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता की संभावनाएँ और अधिक प्रबल होंगी।

इन 6 विद्यालयों को मिली सौगात

– समग्र शिक्षा योजना 2025-26 के अंतर्गत 315.00 लाख की लागत से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के जिन विद्यालयों में विज्ञान विषय प्रयोगशालाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसरदेसर जाटान – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (₹67.50 लाख) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलासर – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (₹67.50 लाख) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (₹67.50 लाख़ – राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, हदां – बायोलॉजी लैब मय उपकरण (₹22.50 लाख)- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दियातरा – बायोलॉजी लैब मय उपकरण (₹22.50 लाख) – महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नाथोतान बास झझु – फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (₹67.50 लाख) उपरोक्त विद्यालयों में भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय की प्रयोगशालाओं का निर्माण तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि यह स्वीकृति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि “आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना से बच्चों को विज्ञान की गहन समझ विकसित होगी और शिक्षा का स्तर नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!