@abtak india news 16 सितंबर । ओजोन दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न गाँवों में भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से पर्यावरण संरक्षण विषयक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें स्काउट-गाइड के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता रैली निकालकर ओजोन परत के संरक्षण एवं पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।
इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचू देवड़ान में गाइड यूनिट लीडर सुमन पारीक के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिसमें स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l इस अवसर पर शाला के श्याम सुन्दर विश्नोई, डॉ प्रेम प्रताप व्यास, प्रकाश चंद्र गोयल,सुमन पारीक बरातून तंवर ,कांता चौहान एवं वीणा यादव ने भाग लिया l शाला की कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेश कंवर शेखावत ने रैली को संबोधित कर रवाना किया l