अबतक इंडिया न्यूज 16 सितंबर । आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. साथ ही आज आर्द्रा नक्षत्र, वरीयान योग, वणिज करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शूल है. पितृपक्ष की दशमी तिथि हैं । राहुकाल: 03:21 पी एम से 04:53 पी एम।
मेष-
चन्द्रमा तृतीय शुभ है। राहु गोचर स्वास्थ्य खराब कर सकते हैं। बिजनेस के लिए आज का दिवस संघर्ष भरा रहेगा। हेल्थ प्राब्लम रहेगी। जाँब में सफलता के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए आज प्रयास करें। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। मीडिया व बैंकिंग जाँब में प्रोमोशन में सफलता मिलेगी।धार्मिक कार्यों से शांति मिलेगी। आज का उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना व तिल का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग – लाल व पीला । आज का शुभ अंक – 02 व 03

वृष-
बिजनेस वर्क में बिजी रह सकते हैं। चन्द्रमा द्वितीय व सूर्य कन्या राशि में हैं। बिजनेस अनुबंध का नए तरीके से प्रयास करें। छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। लव लाइफ में इमोशंस पर नियंत्रण रखें। जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। बीपी के पेशेन्ट हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय -दुर्गासप्तशती का पाठ करें। गाय को पालक खिलाएं। शुभ रंग – नीला व सफेद। आज का शुभ अंक – 05 व 07
मिथुन-
चन्द्रमा इसी राशि में हैं। जाँब में नवीन अवसरों को देने वाला दिवस मंगलकारी है। जाँब चेंज के सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें। परिवार संग घूमने में आज का दिन रोमांचकारी रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। जल्द किसी न्यू बिजनेस की प्लानिंग करें। आज का उपाय – श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गेंहू व गुड़ का दान करना अच्छा रहेगा। शुभ रंग – सफेद व नीला। आज का शुभ अंक – 05 व 07
कर्क-
चन्द्रमा व्यय भाव में है।व्यवसाय में सफलता मिलेगी। जांब में ऑफिस वर्क को लेकर तनाव आ सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप भाग्यशाली हैं कि आपको इतना अच्छा लव पार्टनर मिला है। वाणी व व्यवहार में मृदुभाषिता हो। आज का उपाय – सुंदरकांड का पाठ करें।गुड़ व अनार का दान फलदायी है।शुभ रंग – नारंगी व पीला।आज का शुभ अंक -05 व 06
सिंह-
चन्द्रमा इसी राशि से एकादश गोचर में है।जाँब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे।मित्रों की सहायता मिलेगी। संतान के विवाह के लिए प्रयास सफल रहेगा।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।धार्मिक यात्रा की संभावना है। स्टूडेंट्स सही दिशा में अध्ययन करें।आज का उपाय –श्री विष्णु जी की उपासना करें। उड़द व गुड़ का दान करें।शुभ रंग –नारंगी व लाल।आज का शुभ अंक –05 व 08
कन्या-
चन्द्रमा दशम यानी कर्म गोचर में हैं।जाँब प्रोमोशन हेतु विदेश जाने की प्लाननिंग कर सकते हैं। अग्रिम व्यवसाय की योजनाओं को टालें मत।गुरु व चन्द्रमा जाँब सम्बंधित यात्रा सफल करेगी। गृह निर्माण सम्बन्धी कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा।लव लाइफ बेहतर रहेगी।स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। आज का उपाय –हनुमान जी की उपासना करें तथा उनको लाल वस्त्र व फल अर्पित करें।गुड़ का दान करें। शुभ रंग -पीला व लाल।आज का शुभ अंक –04 व 08
तुला-
चन्द्रमा भाग्य भाव में व सूर्य द्वादश में कुछ नवीन पद प्राप्त करने का प्रयास कराएंगे।छात्र लाभान्वित होंगे।व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर प्रयासरत रहेंगे।लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। ज्यादा मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती है। आज का उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना करें तथा उनको पीले वस्त्रों का दान करें। शुभ रंग – नारंगी व आसमानी।आज का शुभ अंक – 05 व 08
वृश्चिक-
चन्द्रमा अष्टम व सूर्य एकादश हैं। धन का आगमन होगा। पॉलिटिक्स में सफलता मिलेगी। ऑफिस वर्क को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं अब समाप्त होंगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।आज का उपाय – भैरो जी की उपासना करें।हरे वस्त्र व उड़द का दान करें। आज का शुभ अंक – 02 व 09।शुभ रंग -पीला व नारंगी
धनु-
चन्द्रमा सेवेंथ प्लेस पर है। सूर्य दशम हैं। बिजनेस में संघर्ष रहेगा। व्यावसायिक सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।जाँब वर्क को और बेहतर करें। संतान की सफलता को लेकर खुश रहेंगे। व्यावसायिक सफलता से आर्थिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। आज का उपाय – बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। अनार का दान उत्तम फलदायी है। शुभ रंग – बैगनी व हरा। आज का शुभ अंक – 05 व 09
मकर-
चन्द्रमा खष्ठम व गुरु भी वहीं है।परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। बिजनेस में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य की स्थिति पहले से बेहतर होगी। लीवर के पेशेन्ट को खान पान के प्रति सचेत रहना होगा। संयमित दिनचर्या से ही जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ तनावग्रस्त हो सकती है। आज का उपाय – हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। सप्त अन्न का दान करें। श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें। शुभ रंग -हरा व बैगनी।आज का शुभ अंक – 02 व 09
कुम्भ-
शनि द्वितीय व चन्द्रमा पँचम हैं।जाँब में प्रोमोशन को लेकर अब खुश रह सकते हैं।जाँब में सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। छात्रों को निगेटिव सोच व निर्णय में अनिश्चितता प्रॉब्लम दे सकते हैं। आज बिजनेस में एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। आज का उपाय – भगवान विष्णु जी की उपासना करें। श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें। शुभ रंग – सफेद व पीला। आज का शुभ अंक – 02 व 09
मीन-
सूर्य इसी राशि से सप्तम में व चन्द्रमा चतुर्थ हैं। जाँब वर्क में बिजी रहेंगे। छात्र अध्ययन पद्धति को सही दिशा देंगे। करियर सफल रहेगा व जाँब को लेकर खुश रहेंगे। व्यय की अधिकता रहेगी। लव लाइफ में विवादों से बचें। थोड़ा तनाव संभावित है। लव पार्टनर को खूबसूरत गोल्डन रिंग गिफ्ट करें। आज का उपाय – श्री सूक्त के पाठ से आर्थिक समस्या का समाधान होगा। सप्त अन्न व फल का दान करते रहें। शुभ रंग – पीला व सफेद। आज का शुभ अंक – 02 व 03