October 12, 2025 7:23 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » SI भर्ती 2021 पर फिर से आया बड़ा फैसला, ट्रेनी एसआई को मिलेगी फील्ड पोस्टिंग?

SI भर्ती 2021 पर फिर से आया बड़ा फैसला, ट्रेनी एसआई को मिलेगी फील्ड पोस्टिंग?

अबतक इंडिया न्यूज 8 सितंबर । राजस्थान में पेपर लीक और बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े की वजह से सुर्खियों में रही 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती (SI Bharti 2021) पर सोमवार को फिर से एक बड़ा फैसला आया है. राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 28 अगस्त के सिंगल बेंच के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें 2021 की उपनिरीक्षक भर्ती को रद्द करने को कहा गया था. सिंगल बेंच के आदेश को चयनित एसआई की ओर से चुनौती देने वाली याचिका पर अब अगली सुनवाई 08 अक्टूबर को होगी.

कैविएट याचिका दायर

जस्टिस एसपी शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की बेंच ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थी विक्रम पंवार व अन्य की अपील पर करीब आधे घंटे की सुनवाई के बाद सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगाई है. वहीं, भर्ती को रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से कैविएट याचिका दायर की गई है.

उनकी ओर से अधिवक्ता हरेंद्र नील ने बताया कि स्टे की संभावना ज्यादा रहती है. हालांकि कोर्ट ने फील्ड पोस्टिंग पर रोक नहीं लगाई है. दोनों तरफ से बैलेंसिंग जजमेंट है. कोर्ट ने एसओजी की रिपोर्ट अभ्यर्थियों के पास होने पर डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही, कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि सिंगल बेंच ने इस रिपोर्ट को आधार कैसे बना लिया.

सुनवाई के दौरान अहम बातें

  • याचिकाकर्ताओं ने बताया कि परीक्षा तीन स्तर पर हुई है.
  • एक लिखित परीक्षा, दूसरा फिजिकल टेस्ट और तीसरा इंटरव्यू होता है.
  • पूरी प्रक्रिया में ऑब्जेक्शन केवल लिखित परीक्षा पर है.
  • फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू में ऑब्जेक्शन नहीं है, जबकि दोनों ही प्रक्रिया में महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी रहते हैं.
  • कोर्ट ने पूछा कि भर्ती रद्द करने के लिए याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों के पास एसओजी की रिपोर्ट कैसे आई?
  • एडीजी वीके सिंह के हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट बिना उनके शपथ-पत्र के अभ्यर्थियों के पास आने का मामला गंभीर है.
  • असफल व्यक्ति इस तरह की कोशिश कर रह हैं कि सफल व्यक्तियों को रोक जाए. ताकि वे अब सफल हो जाएं.
  • हालांकि सिंगल बेंच के फैसले के अनुरूप अभी चयनित SI अभ्यर्थियों को फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सिंगल बेंच के फैसले के सभी बिंदुओं पर रोक लगा दी गई है.

859 पदों के लिए थी भर्ती

बता दें कि 2021 की जिस सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर इतना बवाल हुआ है और लंबे समय के बाद भर्ती को रद्द करने का फैसला आया. वह भर्ती सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए थी. RPSC ने कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए 2021 में विज्ञापन दिया और परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा के दौरान बड़े स्तर पर पेपर लीक की बात सामने आई.

50 से अधिक ट्रेनी एसआई गिरफ्तार

2021 की एसआई भर्ती में फर्जीवाड़े और पेपर लीक में आरपीएससी मेंबर तक की संलिप्तता पता चली. जिस पर एसओजी ने जांच के बाद 50 से अधिक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर समेत पेपर लीक मामले शामिल लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि, SI पेपर लीक में शामिल रहे कई लोगों को कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!