October 12, 2025 7:23 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » धर्म » मेष वालों को नया प्रोजेक्ट लगेगा हाथ, इन 4 जातकों की आर्थिक स्थिति बदलेगी, पढ़ें अपना राशिफल

मेष वालों को नया प्रोजेक्ट लगेगा हाथ, इन 4 जातकों की आर्थिक स्थिति बदलेगी, पढ़ें अपना राशिफल

अबतक इंडिया न्यूज 7 सितंबर । आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, शतभिषा नक्षत्र, विष्टि करण, सुकर्मा योग, प​श्चिम का दिशाशूल और कुंभ में चंद्रमा है. आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण रात में 9 बजकर 57 मिनट से लगने वाला है. इसका सूतक काल दोपहर में 12 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा, जो चंद्र ग्रहण के समापन तक रहेगा. चंद्र ग्रहण देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा.

मेष- चंद्रग्रहण का सूतक व ग्रहण चल रहा है ;चन्द्रमा एकादश है।आज भगवान शंकर जी की कृपा से सब मङ्गल होगा,शिव उपासना करें।स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। जाँब के लिए समय संघर्ष का है।धन प्राप्ति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें।हो सकता है कि एकाएक धार्मिक यात्रा का संयोग बने।लव लाइफ के लिए समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।दिवस मंगलमय है।स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आज का उपाय —ग्रहण काल में हनुमान जी की उपासना करें व सप्त अन्न का दान करें। शुभ रंग –लाल व पीला शुभ अंक –01 व 02

वृष- आज चंद्रग्रहण के दिन चन्द्रमा शनि की राशि कुम्भ में हैं। गुरु मिथुन व सूर्य सिंह में है।व्यवसाय में बड़े लाभ की सम्भावना है।बिजनेस में ज्यादा भाग दौड़ से बचें। जाँब में कार्यस्थल पर अच्छा व सकारात्मक वातावरण रहेगा ,फिर भी आपके उच्चाधिकारी से आपका विवाद हो सकता है।वाणी पर संयम रखें।शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।अन्न दान करें।स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय — ग्रहण बाद दही व जल से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें।तिल व अन्न का दान करें।शुभ रंग –हरा व नीला शुभ अंक –03 व 09

मिथुन- चन्द्रग्रहण चल रहा है। चन्द्रमा नवम व गुरु इसी राशि में हैं।आज का दिन जाँब के लिए बहुत बेहतर रहने वाला है।बिजनेस के लिए आज का दिन संघर्षपूर्ण रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।आज का उपाय —भगवान विष्णु जी की उपासना करें।चने की दाल का दान करें।शुभ रंग –हरा व आसमानी ।शुभ अंक –02 व 07

कर्क- आज चन्द्रमा इसी राशि से अष्टम गोचर में हैं।आज का दिवस धार्मिक यात्रा के लिए मंगलमय हैं।घर में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है।भावुकता पर नियंत्रण करें। भविष्य में आज का व्यवसाय डील बेहतर परिणाम देगा।लव लाइफ में तनाव आ सकता है। आज का उपाय —ग्रहण बाद शिव मंदिर जाएं व शिवलिंग पर कुशोदक से जलाभिषेक करें।गुड़ का दान करें।। शुभ रंग —पीला व नारंगी।आज का शुभ अंक –01 व 03

सिंह-– सूर्य इसी राशि में व चन्द्रमा सप्तम भाव में हैं।जाँब वर्क को और बेहतर करने के प्रयास में रहेंगे,उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें।बिजनेस में सफलता मिलेगी। आज का उपाय —दुर्गासप्तशती में सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करें।सप्तअन्न का दान आज का श्रेष्ठ दान है। शुभ रंग –लाल व नारंगी।।आज का शुभ अंक–02 व 09

कन्या- सूर्य द्वादश व चन्द्रमा खष्ठम हैं उत्साह व कर्म की सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। व्यवसाय में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।।ऑफिस में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या उनसे शेयर करें। बिजनेस में सफलता है। आज का उपाय –शिव पुराण का पाठ करें।।फलों व तिल का दान करें। शुभ रंग –आसमानी व हरा ।आज का शुभ अंक –05 व 08

तुला- चन्द्रमा पँचम व सूर्य एकादश हैं। आईटी व फाइनेंस जाँब से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे।छात्र सफल रहेंगे ।लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।जो लोग श्वांस रोग के पेशेंट हैं उनको आज सावधान रहना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।आज तनाव से बचें। आज का उपाय — भगवान शंकर जी की उपासना करें।।धार्मिक पुस्तकों का दान करें।शुभ रंग –हरा व नीला।आज का शुभ अंक —04 व 08

वृश्चिक– चन्द्रमा चतुर्थ भाव व सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे।व्यवसाय में प्रगति को लेकर मन खुश रहेगा।जाँब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान आज हो जाएगा।मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी। लव लाइफ सुंदर रहेगी।आज का उपाय –ग्रहण उपरांत सुबह माता दुर्गा के मंदिर जाएं व उनकी एक परिक्रमा करें।माता-पिता का आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।शुभ रंग –नारंगी व पीला ।आज का शुभ अंक –03 व 07

 धनु- चन्द्रमा तृतीय व गुरु सप्तम है।आज जाँब में आपके कर्क,मकर व मेष राशि के मित्रों का सहयोग रहेगा। बिजनेस को और बेहतर करें। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। दैहिक संताप से अब मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। सायंकाल खूबसूरत डिनर पर रहेंगे।आज का उपाय –सुंदरकांड का पाठ करें। तिल का दान लाभदायक है।शुभ रंग –पीला व नारंगी।आज का शुभ अंक –03 व 07

मकर– चन्द्रमा द्वितीय व शनि तृतीय गोचर करके जाँब व बिजनेस में प्रोग्रेस देंगे।ऑफिस में कार्य का वातावरण पहले से बेहतर होगा।आप एक सफल व्यक्ति हैं।अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।प्रेम में सुखद यात्रा होगी।वाहन क्रय करने का विचार आएगा।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए प्रेमी को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें।आज का उपाय –सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का 09 बार पाठ करें।फलों का दान सहायक है।शुभ अंक -सफेद व हरा।आज का शुभ अंक -05 व 08

 कुम्भ-आज चन्द्रमा इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। मिथुन के गुरु जाँब में प्रगति से खुश कर सकते हैं। सूर्य सप्तम गोचर में हैं।कुछ पारिवारिक समस्याओं को हल करने में सफल रहेंगे।जाँब में सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।शनि व राहु बोन प्रॉब्लम दे सकते हैं।जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। आज का उपाय –ग्रहण बाद शिवलिंग का कुशोदक व दुग्ध से रूद्राभिषेक करें। दुर्गासप्तशती का पाठ करें।शुभ रंग -हरा व आसमानी।आज का शुभ अंक –04 व 08

 मीन- शनि इसी राशि में ,सूर्य इसी राशि से खष्ठम भाव में व चन्द्रमा द्वादश मङ्गलमय हैं।जाँब में सफलता है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।आपका आत्मबल व आपकी सकारात्मक सोच ही उत्तम दिशा में ले जाएगी।लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे । जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देने के लिए प्रयास करें। मित्रों का योगदान रहेगा।आज का उपाय –शिव उपासना करें। ग्रहण काल में तिल का दान सहायक है।आज का शुभ अंक –05 व 07।शुभ रंग -पीला व नारंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!