अबतक इंडिया न्यूज 5 सितंबर । बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक नया सियासी विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस की केरल इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना करते हुए लिखा, “बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.” यह टिप्पणी केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बदलाव के संदर्भ में की गई थी, जिसमें बीड़ी पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया. इस पोस्ट ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया, और एनडीए नेताओं ने इसे बिहार और बिहारियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान — यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है। pic.twitter.com/VvliP16tTJ
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 5, 2025
कांग्रेस का ट्वीट और डिलीट
एनडीए नेताओं का तीखा पलटवार
कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत!
आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है!
B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है।#बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान… pic.twitter.com/y6Z4Qj3Yua— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) September 5, 2025
संजय झा ने कहा- B से बुद्धि भी होती है
जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी कांग्रेस की इस टिप्पणी को शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा, “आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है.” झा ने आगे कहा कि बिहार का मजाक बनाकर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का अपमान किया, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मखौल उड़ाया है.