October 12, 2025 7:29 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » खाजूवाला: थानाधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई,पीडि़तों ने एसपी से लगाई गुहार

खाजूवाला: थानाधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई,पीडि़तों ने एसपी से लगाई गुहार

अबतक इंडिया न्यूज खजूवाला 1 सितंबर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत हत्या के एक मामले में थानाधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं करने से पीडि़त परिवार ने आज पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। पीडि़तों ने बताया कि एफआईआर में नामजद मुल्जिमान को पुलिस पक ड़ नहीं रही है। जबकि कातिल उनके परिवारजनों को मारने की धमकी दे रहे है। ऐसे में पीडि़त पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है। पीडि़त पप्पूराम ने बताया कि हत्या के चश्मदीद गवाह सरजीतो व जाकरराम की पुलिस गवाही नहीं ले रही है। बल्कि नामजद वीरपाल को पुलिस इस प्रकरण से निकालाना चाहती है। यहीं नहीं मृतक के घर से डेढ लाख की नकदी व सोने चांदी के जेवर भी नदारद है।

पप्पूराम ने बताया कि वे लगातार थानाधिकारी को थाने जाकर अरदास कर रहा है कि मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलावें। परन्तु अनुसंधान अधिकारी ने कोई तवज्जो नहीं दी। पीडि़तों ने जांच अधिकारी बदलने,चश्मदीद गवाहों के बयान लेने तथा मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की गुहार लगाई है।

ये है मामला
जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को खाजूवाल के 13 डीकेडी में राजकुमार बाजीगर की हत्या उसकी पत्नी वीरपाल व उसके दो साथियों ने करने के आरोप मृतक के पिता पप्पूराम ने लगाएं है। आरोप यह भी है कि वीरपाल अपने पति से रंजिश रखती थी। जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राजकुमार की हत्या कर कमरे में रखी अलमारी में आग लगाकर गेट बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!