October 12, 2025 7:29 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » शिक्षा » इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी में प्रस्तुतियों की मची धूम, डांस और रैंप वॉक में विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा

इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी में प्रस्तुतियों की मची धूम, डांस और रैंप वॉक में विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा

अबतक इंडिया न्यूज 1 सितंबर बीकानेर । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने नृत्य और रैंप वॉक के जलवे बिखेरे, तो सीनियर्स भी उनके स्वागत में पीछे नहीं रहे।
सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पार्टी का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व सीनियर स्टूडेंट्स ने रोली कुमकुम के साथ अपने फ्रेशर्स का स्वागत कर उन्हें सभागार में बैठाया।
विद्यार्थियों ने पारंपरिक और मॉडर्न दोनों ही स्टाइल्स में प्रस्तुतियों दी। सीनियर्स द्वारा फ्रेशर्स को कई तरह के खेल खिलाए गए जिनके विजेताओं को बाद में मंच से सम्मानित किया गया।


अंत में विद्यार्थियों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा द्वारा रैंप वॉक के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई जिसमें फर्स्ट सेमेस्टर से मिस फ्रेशर खुशी, मिस्टर फ्रेशर भव्य तो सेकंड सेमेस्टर से जाह्नवी मिस फ्रेशर और मनीष मिस्टर फ्रेशर रहे। फ्रेशर पार्टी का मंच संचालन मनीष बाबेल द्वारा किया गया। आयोजन में अतिथि शिक्षक डॉ. मुकेश हर्ष, डॉ. रितेश व्यास, डॉ. गोपाल व्यास, रिंकू जोशी, खुशाल पुरोहित, जसप्रीत सिंह, तुलछाराम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!