अबतक इंडिया न्यूज 26 अगस्त । राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिसके कारण कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली है. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
26 और 27 अगस्त को 25 जिलों में अलर्ट
नए अलर्ट के मुताबिक, 26 अगस्त को राजस्थान के पश्चिमी जिलों जैसे जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही और बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 26 और 27 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा और झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज और जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. इसी कारण प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बरसात की चेतावनी दी है. विभाग ने मंगलवार यानी आज जालोर, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.