August 28, 2025 12:06 am

Home » धर्म » आज मकर समेत इन 2 राशियों को आर्थिक मामलों में रहना होगा सावधान, जानें अपनी राशि का हाल

आज मकर समेत इन 2 राशियों को आर्थिक मामलों में रहना होगा सावधान, जानें अपनी राशि का हाल

अबतक इंडिया न्यूज 26 अगस्त । आज के राशिफल के अनुसार, मेष राशि के लिए आज का दिवस व्यावसायिक सफलता प्राप्ति का है। वृष राशि वाले क्रोध पर संयम रखें। कर्क राशि के जातक आज यदि आप शेयर बाजार के पावर सेक्टर में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। पढ़ें 12 राशियों का राशिफल यहां-

मेष- चन्द्रमा खष्ठम व गुरु तृतीय गोचर कर रहे हैं।आज का दिवस व्यावसायिक सफलता प्राप्ति का है।अब जाँब में प्रोमोशन के लिए प्रयास करें। टाइम मैनेजमेंट ही महत्वपूर्ण है। छात्रों के लिए दिवस मंगलमय है।लव लाइफ में शुभता व सफलता के लिए समय अनुकूल है। आज का उपाय –भगवान विष्णु जी की उपासना करें।फलों का दान करें। शुभ रंग -लाल व पीला।शुभ अंक –02 व 03

वृष- चन्द्रमा पँचम व गुरु इसी राशि से द्वितीय गोचर में हैं।आज का दिन जाँब में नवीन अवसरों के उम्मीदों से भरे रहने की सम्भावना है।जल्दबाजी से बचें।स्टूडेंट्स परिश्रम करें।ऑफिस में विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे। आज का उपाय — आज सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 पाठ करें।तिल दान करना श्रेयस्कर है।शुभ रंग –बैगनी व सफेद।शुभ अंक -04 व 06

 मिथुन-व्यवसाय के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है।चतुर्थ चन्द्रमा व इस राशि के गुरु आर्थिक पक्ष अच्छा बेहतर करेंगे।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। जाँब को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।सुखद यात्रा संभावित है।आज का उपाय –श्री सूक्त का 09 बार पाठ करें। शुभ रंग –असमानी व नीला शुभ अंक –04 व 08

कर्क-चन्द्रमा तृतीय गोचर में हैं।शनि भाग्य भाव में हैं।बिजनेस में लगातार अच्छे परफार्मेंस देने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है।अपना वर्क आनेस्टली करें।यदि आप शेयर बाजार के पावर सेक्टर में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है। आज का उपाय –शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।फलों का दान करें। शुभ रंग -पीला व नारंगी।शुभ अंक -01 व 03

सिंह- राशि स्वामी सूर्य इसी राशि में हैं।जाँब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। चन्द्रमा द्वितीय व गुरु एकादश भाव में हैं।बड़े भाई की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में प्रयास करें। स्वास्थ्य में ज्यादा भाग दौड़ से बचें।मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। आज का उपाय –भगवान शिव जी की उपासना करें।अन्न व विद्या दान सबसे श्रेष्ठ दान है।घर से निकलने के पहले माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लें।शुभ रंग –लाल व पीला।शुभ अंक -02 व 03

कन्या- चन्द्रमा इसी राशि में हैं।जाँब में आपकी वर्क स्किल चमत्कारिक है। गुरु कर्म भाव में हैं।बिजनेस में सही दिशा में मेहनत ही आपको सफल करेगी। किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।छात्र सफल रहेंगे।व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य अति उत्तम रहेगा।आज का उपाय -श्री सुंदरकांड का पाठ तथा उड़द व गुड़ का दान करें।गाय को पालक व गुड़ खिलाएं।शुभ रंग –नीला व बैगनी।शुभ अंक –02 व 08

तुला –राशि स्वामी शुक्र व बुध अनुकूल हैं।जाँब को लेकर खुश रहेंगे। व्यवसाय बेहतर होगा।आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।लीवर के पेशेंट लोगों को खान पान में परहेज करना होगा।धार्मिक यात्रा हो सकती है। चन्द्रमा एकादश लाभ देंगे।आज का उपाय –हनुमान जी की उपासना करें।घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके ही बाहर निकलें।गाय को केला खिलाएं।शुभ रंग –हरा व बैगनी।शुभ अंक -02 व 03

वृश्चिक- मङ्गल एकादश व मिथुन के गुरु धन आगमन कराएंगे।कहीं दूर धार्मिक यात्रा का मन होगा ,जिससे मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जाँब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।आज का उपाय –हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी तीन परिक्रमा करें।गुड़ व मूंग का दान करने से कार्य बाधा समाप्त होती है। शुभ रंग –हरा व लाल।शुभ अंक –01 व 03

 धनु-बिजनेस सफल रहेगा ।चन्द्रमा दशम गोचर में हैं। टाइम मैनेजमैन्ट को और बेहतर करें। जाँब को लेकर खुश रहेंगे। बिजनेसमैन सफलता की प्राप्ति करेंगे।लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे।प्रेम में असत्य से बचें। आज का उपाय -ॐ नमो भगवते वासुदेवायः महामन्त्र का जप करें। शुभ अंक –02 व 03 ।शुभ रंग –लाल व पीला

मकर-व्यवसाय और बेहतर होगा। शनि द्वितीय हैं।आप विद्वान व आत्मबल के धनी व्यक्ति हैं। छात्र अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।मित्रों की सलाह आपकी सहायता करेगी।प्रेम में सुखद यात्रा होगी।वाहन क्रय करने का विचार आएगा।चन्द्रमा नवम लाभ देंगे।धन के अनायास व्यय पर नियंत्रण रखें।आज का उपाय -भगवान विष्णु जी के नामों का जप करें।शुभ रंग-आसमानी व नीला।शुभ अंक -05 व 08

 कुम्भ- अष्टम चन्द्रमा व पँचम गुरु मङ्गलमय हैं।बिजनेस से खुश रह सकते हैं।जाँब में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। जाँब में सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे,पुराने पेंडिंग कार्य प्रॉब्लम दे सकते हैं।हेल्थ बेहतर रह सकता है।सुदूर धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है।आज का उपाय –श्री सूक्त का पाठ करें।शुभ रंग –आसमानी व हरा।शुभ अंक –01 व 09

मीन- छात्र कॅरियर को लेकर खुश रहेंगे । चन्द्रमा सप्तम बिजनेस के लिए मंगलमय हैं।जाँब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके उच्चाधिकारियों का बहुत योगदान रहेगा।आत्मबल कार्य की शुभता को बढ़ाता है जिससे आप यशस्वी होते हैं।लव लाइफ बेहतर रहेगी आज का उपाय –हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ कर चने की दाल का दान करें।शुभ रंग –आसमानी व सफेद।शुभ अंक –04 व 07

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!