अबतक इंडिया न्यूज 21 अगस्त भीलवाड़ा । राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक ससुर ने अपनी ही पुत्रवधू को हवस का शिकार बनाया, जिसके बाद पुत्रवधू गर्भवती हो गई. पीड़िता के पति ने साथ देने के बजाय गर्भपात कराने की कोशिश की. वहीं, थाने में केस दर्ज होने के बाद पुत्रवधू के ससुर ने आहत होकर खुदकुशी कर ली है.
जानकारी के अनुसार ससुर पुत्रवधू के साथ 4 साल से दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम दे रहा था. पीड़िता ने मामला उजागर किया तो परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की. बिजौलियां क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष, पीड़िता के ससुर, पति व भुआ सास ने भीलवाड़ा ले जाकर पीड़िता का गर्भपात कराने की कोशिश की. पीड़िता ने ससुर ओर BKVSS अध्यक्ष समेत 4 जनों पर मांडलगढ़ थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया हैं.