August 28, 2025 1:25 am

Home » देश » 6 सितम्बर 2025 को विप्र फाउंडेशन द्वारा नव निर्मित “श्री परशुराम ज्ञानपीठ, जयपुर” का सेवार्पण होगा

6 सितम्बर 2025 को विप्र फाउंडेशन द्वारा नव निर्मित “श्री परशुराम ज्ञानपीठ, जयपुर” का सेवार्पण होगा

अबतक इंडिया न्यूज 20 अगस्त । विप्र फाउंडेशन की सोलह वर्षीय यात्रा का सबसे वृहद् प्रकल्प “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” निर्माण का स्वप्न साकार हुआ है। शनिवार, 6 सितम्बर 2025 अपराह्न 3 बजे का वह अभिनव क्षण सन्निकट है, जब इस युगान्तकारी संस्थान “श्री परशुराम ज्ञानपीठ, जयपुर” का सेवार्पण होगा।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के मार्गदर्शन व अथक प्रयासों से वृहद समाज हित मे 60 हजार वर्गफुट मे बने 6 मंजिला इस “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” भवन में  समाज के युवाओं को शिक्षित, संस्कारित और राष्ट्रभक्त बनाना है। शिक्षा, अनुसंधान, और समाज कल्याण के साथ -साथ कोचिंग क्लासेज, प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन, वैदिक रिसर्च, कर्मकाण्ड-यज्ञ प्रशिक्षण, रोजगारोन्मुख कौशल विकास, कन्या छात्रावास, लर्निंग सेंटर, ई-लाइब्रेरी, सभागार, अतिथि गृह आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी । 

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने इस वृहद पुनीत कार्य मे बने सहयोगी व सहभागी सभी का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है –

“प्रभु की अहेतुकी कृपा एवं आप सभी विप्रजनों के अतुलनीय सहयोग से विप्र फाउंडेशन की सोलह वर्षीय यात्रा का सबसे वृहद् प्रकल्प “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” निर्माण का स्वप्न साकार हुआ है। शनिवार, 6 सितम्बर 2025 अपराह्न 3 बजे का वह अभिनव क्षण सन्निकट है, जब इस युगान्तकारी संस्थान “श्री परशुराम ज्ञानपीठ, जयपुर” का सेवार्पण होगा।

इस गौरवशाली अवसर पर जयपुर सहित राजस्थान के कोने-कोने से हज़ारों विप्रबंधु पधारेंगे, साथ ही भारत के सभी राज्यों से भी विशिष्ट समाजबंधु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।

यह प्रथम सूचना प्रेषित करते हुए आपसे विनम्र आग्रह है कि आप स्वयं सपरिवार अवश्य पधारें तथा परिवारजनों एवं समाज के विशिष्टजनों को भी साथ लाने का संकल्प करें।

विस्तृत जानकारी विप्र फाउंडेशन के आधिकारिक सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर निरंतर उपलब्ध होती रहेगी, जिन्हें कृपया अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का कष्ट करें।

आइए, हम सब मिलकर समाज के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें और नव-इतिहास सृजन के साक्षी बनें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!