August 27, 2025 11:53 pm

Home » देश » NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, PM मोदी बने प्रस्तावक

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, PM मोदी बने प्रस्तावक

अबतक इंडिया न्यूज 20 अगस्त । उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन पत्रों के पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक बने। नामांकन चार सेटों में दाखिल किया गया, जिनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर हुए। पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में पीएम मोदी ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, किरण रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। राधाकृष्णन ने लगभग 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले आज उन्होंने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने संसद में छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिराव फुले, रानी लक्ष्मीबाई, बीआर अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सीपी राधाकृष्णन के साथ केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, किरण रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू किंजरपु, एल मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े भी थे।

बता दें, सीपी राधाकृष्णन को नामांकित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया था। एनडीए के वरिष्ठ सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सर्वसम्मति से मिले समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा था कि सभी उपस्थित नेताओं ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने सार्वजनिक जीवन में सीपी राधाकृष्णन के योगदान की सराहना की थी और उन्हें विनम्रता, बुद्धिमत्ता और जमीनी स्तर से जुड़ाव वाला नेता बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!