अबतक इंडिया न्यूज 19 अगस्त । पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 18 अगस्त को शाम 5 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट तक है. ऐसे में उदिया तिथि के अनुसार, अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त दिन मंगलवार को किया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 6 बजकर 57 मिनट पर होगा. चंद्रमा मिथुन राशि में संचार करेगा और आर्द्रा नक्षत्र 20 अगस्त को प्रात: 1 बजकर 7 मिनट तक है. राहुकाल दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इस दिन त्रिपुष्कर योग और सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो इसे और भी शुभ बनाता है.
आज 19 अगस्त दिन मंगलवार को अजा एकादशी का व्रत किया जाएगा और इस दिन चंद्रमा बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार करेंगे. साथ ही आज अजा एकादशी पर सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग बन रहा है, जो कर्क, धनु, मकर समेत 6 राशियों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इन राशियों पर आज भगवान विष्णु की भी विशेष कृपा रहने वाली हैं. वहीं आज कन्या, वृश्चिक समेत कई राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ग्रह-नक्षत्र के माध्यम से जानिए मंगलवार दिन मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…
मेष- चन्द्रमा व गुरु तृतीय रहकर जाँब व कॅरियर में उन्नत्ति दे सकते हैं। राशि स्वामी मंगल का खष्ठम गोचर रियल स्टेट बिजनेस के लिए शुभ है।तृतीय गुरु जाँब वर्क को नया विस्तार देंगे ।जाँब में किसी नवीन दायित्व की शुरुआत आपको लाभ देगी।लव लाइफ में शुभता व सफलता के लिए प्रयास करें। जाँब में परिवर्तन के लिए अब प्रयास करें।स्वास्थ्य सुख पहले से बेहतर रहेगा।आज का उपाय -गाय को गुड़ व पालक खिलाएं व फलों का दान करें।शुभ रंग -नारंगी व पीला।शुभ अंक -02 व 03
वृष- चन्द्रमा व गुरु इसी राशि से द्वितीय गोचर में रहकर तथा शनि एकादश रहकर बिजनेस में सफलता देंगे।धार्मिक यात्रा की सम्भावना है। कॅरियर में प्रोग्रेस को लेकर प्रसन्न रहेंगे। छात्र अपने स्टडी के प्रति सिंसियर रहेंगे।लव लाइफ में भावनाओं पर संयम रखें।शुक्र व चन्द्रमा लव लाइफ में माधुर्यता देंगे।संतान की शिक्षा को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।आज का उपाय — शिवलिंग पर बेल पत्र ,अपराजिता पुष्प व मधु अर्पित करें।शुभ रंग -सफेद व बैगनी।शुभ अंक -03 व 09
मिथुन- इस राशि में गुरु व चन्द्रमा एकसाथ रहकर भाग्यशाली बना रहे हैं।तृतीय सूर्य जाँब के लिए अनुकूल हैं।चन्द्रमा व गुरु छात्रों को लाभ देगा।आज परिवार में गृह निर्माण से सम्बंधित कुछ नवीन बड़ा कार्य होने वाला है। व्यावसयिक उद्देश्य सफल रहेगा।रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।जाँब में प्रोमोशन को लेकर खुश रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी नहीं रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।आज का उपाय – श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें तथा गेंहू का दान करें।शुभ रंग-लाल व आसमानी।शुभ अंक-05 व 06
कर्क- द्वादश चन्द्रमा – गुरु बिजनेस में लाभ व सफलता देगा। बैंकिंग जाँब में प्रोमोशन का समय आ गया है। न्यू बिजनेस प्रोजेक्ट में लगातार मेहनत के बावजूद सफलता अब मिल रही है।कार्यों की अधिकता से मन का असंतुलन परेशान करता है।व्यवसाय में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में नया टर्न आ सकता है। घर मे विवाह की बात चलेगी।आज का उपाय -हनुमान बाहुक पाठ करें तथा फलों का दान करें।सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें।गाय को गुड़ खिलाएं।शुभ रंग -लाल व नारंगी।शुभ अंक -05 व 08
सिंह- सूर्य इसी राशि में व चंद्रमा -गुरु एकादश हैं।बिजनेसमैन सफल रहेंगे।जाँब में परिवर्तन को लेकर नवीन प्रयास में लगे रहेंगे।ऑफिस में विवाद किसी समस्या का समाधान नहीं करता।अपने समय का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें।उच्चाधिकारियों का सहयोग आपके आत्मबल को बढ़ाता है। हेल्थ में कफ जनित रोग से परेशानी हो सकती है।आज का उपाय -तिल का दान आज का श्रेष्ठ दान है।श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।शुभ रंग -हरा व नीला।शुभ अंक -03 व 05
कन्या- मिथुन का चन्द्रमा,द्वादश सूर्य तथा भाग्य भाव के गुरु जाँब व व्यवसाय के लिए शुभ है। बुध मैनेजमेंट स्किल देता है। बिजनेस में हर कार्य को को बहुत ही गम्भीरता से करें।जाँब वर्क के प्रति लापरवाही मत हो। व्ययवसाय में लाभ संभावित है। न्यू बिजनेस डील आपको सफल करेगी। व्यवसाय में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।स्वास्थ्य अति उत्तम रहेगा।एम बी ए व जर्नलिज्म के स्टूडेंट्स सफल रहेंगे।लव लाइफ के लिए समय निकालना होगा।आज का उपाय -तिल का दान करें।श्री कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।शुभ रंग -हरा व आसमानी।शुभ अंक -04 व 06
तुला- एकादश सूर्य व अष्टम गुरु – चन्द्रमा व्यवसाय के लिए अनुकूल है। मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के जातकों को सफलता मिलेगी।मानसिक परेशानी कई दिनों से आपको डिस्टर्ब कर रहा है। जाँब चेंज सम्बंधित निर्णय लेने के लिए अभी गहन विचार की आवयश्कता है।लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।प्रेमी संग आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।बीपी के पेशेंट लोगों को खान पान में परहेज करना होगा। आज का उपाय — शिव उपासना करें।शुभ रंग ;-सफेद व आसमानी।शुभ अंक -04 व 08
वृश्चिक- अष्टम चन्द्रमा व गुरु घर – परिवार के लिए अनुकूल परिणाम देंगे। जाँब में उन्नति हो सकती है। आर्थिक सफलता का सुख मिलेगा।मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जाँब में प्रोमोशन को लेकर चली आ रही कुछ आशंकाएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। पिता का सहयोग परिवार में आपके प्रति लाभप्रद रहेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। आज का उपाय – हनुमानबाहुक का 09 पाठ करें। मसूर व गुड़ का दान करें। शुभ रंग – लाल व नारंगी। शुभ अंक – 02 व 03
धनु- चतुर्थ शनि व सप्तम गुरु- चन्द्रमा जाँब वर्क को बेहतर करेंगे।राशि स्वामी गुरु खष्ठम होकर स्वास्थ्य सुख देंगे। लव लाइफ सुंदर रहेगी। हेल्थ ज्यादा इम्पार्टेंट है। बिजनेस वर्क में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा। आज का उपाय – सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करने से हर बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। शुभ रंग – लाल व नारंगी। शुभ अंक -01 व 02
मकर- तृतीय शनि व इस राशि से खष्ठम चन्द्रमा -गुरु जाँब के लिए शुभ हैं। भाग्य की अनुकूलता बहुत जरूरी है। गुरु पंचम छात्रों के लिए शुभ हैं। छात्र आशावादी बनें ।छात्र कॅरियर को लेकर खुश रहेंगे। स्टडी में सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।यही शक्ति आपकी सहायता करेगी। लव लाइफ में दूरियां मन को व्यथित करेंगी।आज का उपाय -शिवलिंग को गंगा जल अर्पित करें।शुभ रंग -नीला व हरा।शुभ अंक -04 व 05
कुम्भ- इस राशि से द्वितीय शनि,पँचम चन्द्रमा – गुरु धार्मिक कार्यों में सफलता देंगे।सिस्टेमेटिक जाँब वर्क करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।स्टूडेंट्स को कोर्स को कल के लिए टालना प्रॉब्लम दे सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। लवपार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है ।आज का उपाय -भगवान विष्णु जी को तुलसी दल अर्पित करें।शुभ अंक -01 व 09।शुभ रंग -हरा व सफेद
मीन- गुरु व चन्द्रमा इसी राशि से चतुर्थ भाव में हैं।कॅरियर में प्रोग्रेस के रास्ते बनेंगे।बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे ।छात्र अपनी अध्ययन पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। आप जिससे प्रेम करते हैं उसके मनोभाव को जानिए। लवपार्टनर को खूबसूरत गोल्डन रिंग गिफ्ट करें।आज का उपाय – हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ व फलों का दान करें। सुंदरकांड का पाठ भी करें। शुभ रंग -लाल व सफेद।शुभ अंक -03 व 09