August 28, 2025 12:05 am

Home » देश » ‘इस दिवाली देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है’, लाल किले से बोले पीएम मोदी

‘इस दिवाली देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है’, लाल किले से बोले पीएम मोदी

अबतक इंडिया न्यूज 15 अगस्त । देश आज 79वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी और शिलांग तक लोग आजादी के जश्‍न में डूबा हुआ है. हर तरफ राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा शान से फहरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने दुनिया को सीधा संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया.

 

इस बार के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का थीम है – स्वतंत्रता का सम्मान करें, भविष्य को प्रेरित करें. सुबह 7:21 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहुंचे और उसके कुछ देर बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया. इससे पहले सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर द‍िया गया. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय एकता और तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इस समारोह के लिए लाल किले पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस समारोह में विशेष अतिथि और विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित लोग शामिल हो रहे हैं. समारोह में आने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह 4:00 बजे से सेवाएं प्रदान कर रही है.

मोदी सरकार इस दिवाली देगी डबल धमाका

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा, ‘इस दिवाली में मैं डबल दिवाली का काम करने वाला हूं. इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं. बीते आठ साल में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है. आठ साल बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें. हमने इसकी समीक्षा की है. राज्यों से बात की है. हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं. बहुत बड़ी सुविधा बनेगी. हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा. रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा.’

मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन होना चाहिए – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किला से कहा, ‘तकनीक के चलते कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. नेशनल डीप वाटर मिशन जल्द शुरू होगा. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे. मैं लाल किले के प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों का आह्वान करता हूं कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता…होना चाहिए. लड़ाकू विमानों के लिए अपना इंजन होना ही चाहिए.’

पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्‍यूट किया

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल समझौते पर जमकर बोले. ये हैं प्रमुख बिंदु :-

– पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भारा हुआ था.
– सेना को खुली छूट दे दी. रणनीति वो तय करे, समय तय करे.
– ⁠सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन के अंदर घुस कर आतंकी हेडक्वार्टर को खंडहर बनाया.
– ⁠पाकिस्तान की नींद अभी खुली नहीं है.
– ⁠पाकिस्तान में इतनी तबाही हुई है कि उसको लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं.
– ⁠आतंक को और उसे पालने पोसने वालों को हम अलग-अलग नहीं मानेंगे.
– ⁠वो मानवता के समान दुश्मन हैं.
– ⁠न्यूक्लियर के धमकी को हम सहने वाले नहीं हैं. न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा.
– ⁠आगे अगर दुश्मनों ने यह जारी रखा तो सेना जो भी तय करेगी हम अमल में लाकर छोड़ेंगे.
– ⁠भारत में तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा.
– ⁠सिंधु की समझौता एकतरफ़ा है और भारत से निकलने वाला पानी दुश्मनों के खेतों को सींच रहा है . देश के किसानों का नुकसान किया. देश के पानी पर सिर्फ हिंदुस्तान के किसानों का है.
– ⁠किसान हित और राष्ट्र हित में यह समझौता हमे मंजूर नहीं.
– ⁠आज़ादी के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया जवानी खपा दी, जेल में बिता दी ये कुछ लेने पाने की नहीं ग़ुलामी की जंजीरों को तोड़ना के लिए था.
– ⁠ग़ुलामी में हमें निर्धन और निर्भर बना दिया.
– ⁠हमारे किसान ने मेहनत से देश का अन्न भंडार को भर दिया.
– ⁠विकसित भारत का संकल्प है आत्मनिर्भरता.
– ⁠ऑपेरशन सिंदूर में देखा मेड इंडिया का दम, दुश्मन को पता ही नहीं चल रहा था कि कौन सा अस्त्र है जो उन्हें पल भर में उन्हें नष्ट कर देगा.
– ⁠अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो क्या इतनी तेजी से हम ऑपरेशन सिंदूर को कर पाते.

 

15 अगस्त को पीएम मोदी ने क्या संकल्प लिया?

  लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में मोदी ने कहा- मुझे आज आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर आप देश की सुरक्षा चाहते हैं तो आने वाले 10 साल में 2035 तक राष्ट्र के सभी अहम स्थलों, जिनमें सामरिक के साथ-साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल हैं. जैसे अस्पताल हों, रेलवे हों, जो भी हों. आस्था के केंद्र हों, उन्हें टेक्नोलॉजी के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा कवच दिया जाएगा. सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे. इसलिए आने वाले 10 साल यानी 35 तक मैं राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं. मजबूती देना चाहता हूं. भगवान कृष्ण से प्रेरणा पाकर, उस सुदर्शन चक्र की राह को चुना है.

युवाओं के लिए खोला तिजोरी का मुंह

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लाखों-करोड़ों युवाओं के लिए तिजोरी का मुंह खोलने का ऐलान किया है. 79वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किला के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे 3 स 4 करोड़ युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!