अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 13 अगस्त । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव बरसिंहसर में पार्क निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में मारपीट का प्रकरण देशनोक थाने में दर्ज हुआ हैं। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि बरसिंहसर निवासी लिछी राम पुत्र अखाराम जाट ने बजरंग पुत्र रामलाल सियाग निवासी बासी,रमेश पुनिया निवासी लाखुसर, पुरबाराम पुत्र सुरजाराम निवासी बासी,ओमप्रकाश पुत्र सुरजाराम निवासी बासी,रामस्वरूप पुत्र सुखराम,भैराराम पुत्र अर्जुन राम,गिरधारीलाल कूकणा निवासी नौरंगदेसर दिनेश कूकणा निवासी नौरंगदेसर,बेगाराम पुत्र रामनारायण निवासी बासी,केशुराम पुत्र रामनारायण निवासी बासी के खिलाफ एकराय होकर लाठी व सरियों से मारपीट करने का आरोप लगाया है।पीड़ित लिछी राम का आरोप है कि उसके पिता अखाराम से भी आरोपियों ने मारपीट की।इस मारपीट में भागीरथ पुत्र रामलाल निवासी बासी पर भी मारपीट का आरोप है।
पीड़ित द्वारा पेश रिपोर्ट में आरोप है कि वह सरपंच के निर्देशानुसार बुधवार को सुबह नौ बजे बरसिंहसर राजकीय उमावि के सामने पंचायत द्वारा स्वीकृत पार्क निर्माण का कार्य निरीक्षण कर चालू करवाने गया तो आरोपियों ने एकराय होकर कार्य रुकवाने की नीयत से लाठी व सरियों से मारपीट शुरू कर दी।बीच बचाव करने आए पीड़ित के पिता,भाई व ताऊ से भी बजरंग सियाग ने लाठी व सरियों से मारपीट की व गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।देशनोक पुलिस ने पीड़ित लिछीराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच उप सहायक निरीक्षक चरण जीत सिंह को सौंपी है।