October 12, 2025 2:07 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » राजनीति » ‘कलेक्टर-तहसीलदार को कमरे में बंद कर दूंगा’ – विधायक भाटी

‘कलेक्टर-तहसीलदार को कमरे में बंद कर दूंगा’ – विधायक भाटी

अबतक इंडिया न्यूज 10 अगस्त । राजस्थान में शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी अक्सर सुर्खियों रहते हैं. कभी अपने बयानों तो कभी अपने सख्त तेवर की वजह से… अब सोशल मीडिया पर रविंद्र भाटी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर से रविंद्र सिंह भाटी के सख्त तेवर को याद दिला दिया है. वायरल वीडियो में शिव विधायक भाटी कह रहे हैं, “तहसीलदार और कलेक्टर को कमरे में बंद कर दूंगा, क्योंकि भय के बिना प्रीत नहीं…”

तहसीलदार और पटवारी की शिकायत की

दरअसल, निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी रक्षाबंधन पर शिव विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमीन के मामलों में पटवारी और तहसीलदार की अनदेखी की शिकायत की. जिस पर वह तहसीलदार और कलेक्टर के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए.

‘इनकी छाती पर बैठ जाओ’

वायरल वीडियो में रविंद्र भाटी कहते नजर आ रहे हैं, “तहसीलदार और कलेक्टर को कमरे में बंद करूंगा, क्योंकि भय के बिना प्रीत नहीं.” रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों को सुझाया कि जब तक इन पर शिकंजा नहीं कसोगे, ये नहीं सुनेंगे. इनकी छाती पर बैठ जाओ, तभी डरेंगे कि कहीं नौकरी न खा जाए.

पुलिस अधिकारियों को लगाई थी फटकार

बता दें कि कुछ दिन पहले भी शिव उपखंड क्षेत्र में राज्य वृक्ष खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ भी भाटी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन किया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. आखिरकार, प्रशासन को ग्रामीणों और विधायक के दबाव में झुकना पड़ा और खेजड़ी के पौधे दोबारा लगाने का समझौता करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!