अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 9 अगस्त । शुक्रवार को कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी किलचु देवड़ान के दौरे पर रहे।अपने दौरे के दौरान विधायक भाटी ने किलचु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया।विद्यालय में चल रहे पुस्तकालय निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अपडेट लिया।शाला कार्यालय में प्रधानाचार्य श्री मती प्रेरणा चौधरी सहित शाला शिक्षकों से विद्यालय की व्यवस्थाओं व आवश्यकताओं को लेकर विचार विमर्श किया ।
इस अवसर पर जेठू सिंह राठौड़,समुद्र सिंह भाटी ,दिलीप सिंह, गोकुल प्रसाद,शिव सिंह बीका, नानू सिंह सहित शाला व्याख्याता धीरज कुमार बारठ,वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण टाक एवं गणमान्य मौजूद रहे।
