October 12, 2025 11:37 am

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » बजट 2024 » एडीएम प्रशासन कुमावत ने ली बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

एडीएम प्रशासन कुमावत ने ली बजट घोषणा के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 04 अगस्त। एडीएम प्रशासन  रामावतार कुमावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 और 2025-26 के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में  कुमावत ने कहा कि बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है लिहाजा बजट घोषणाओं से संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को व्यक्तिगत रूप से देंखे और अद्यतन अपडेट लेकर ही बैठक में आएं।

डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म को लेकर तीन फर्म हुई लिस्टेड
बैठक में पर्यटन विभाग की बजट घोषणा को लेकर पर्यटन विभाग के उप निदेशक  अनिल राठौड़ ने बताया कि जिले में डेजर्ट एडवेंचर टूरिज्म को लेकर तीन फर्म लिस्टेड हुई हैं जो अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बीकानेर आकर रायसर, गेमनापीर, बजरंग धोरा, कतरियासर और लाडेरां में फिजीबिलिटी चैक करेंगी और पीपीपी मोड पर कार्य प्रारंभ करेंगी।

श्री करणी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर कार्य प्रारंभ
 राठौड़ ने बताया कि प्रसाद योजना के तहत देशनोक में श्री करणी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर 23 करोड़ की राशि से 1 जून को कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बीकानेर में नाइट टूरिज्म को लेकर 9.50 करोड़ का प्रोजेक्ट, धार्मिक स्थल जीर्णोद्धार के अंतर्गत 1.70 करोड़ की प्रोजेक्ट लागत से हनुमान मंदिर, 1.62 करोड़ से मुरली मनोहर मंदिर, 1.98 करोड़ से श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, 63 लाख से शीतला माता मंदिर, सूरसागर झील के सौंदर्यीकरण को लेकर 6,20 करोड़ का प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग मुख्यालय, कपिल सरोवर के सौंदर्यीकरण को लेकर 18 करोड़ का प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजा हुआ है।

 

बैठक में एडीएम प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर एग्री क्लिनिक, अभिलेखागार में पब्लिक गैलरी, राजकीय म्यूजियम के उन्नयन,गवरी देवी कला केन्द्र की स्थापना,कतरियासर में जसनाथ जी का पैनोरमा, राज्य अभिलेखागार में हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट का चरणबद्ध रूप से डिजिटलाइजेशन,मिलिट्स उत्पाद आउटलेट,अटल इनोवेशन स्टूडियो, आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना,मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का अपग्रडेशन,कॉलेज में नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र, जिला स्तर पर फॉरेन लैंग्वेज कम्युनिकेशन स्किल स्कीम के तहत फ्रेंच,जर्मन, स्पेनिश, जेपनिज,इटालियन, रसियन भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने को लेकर संबंधित विभाग से अपडेट लेते हुए आगामी कार्रवाई करने हेतु निर्देशति किया।

कुमावत ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ, इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थापित करने,शॉर्दूल स्पोस्ट्स स्कूल में शूटिंग व तीरंदाजी, साइंस सेंटर में इनोवेशन हब्स की स्थापना, डिजिटल प्लानेटेरियम, सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्किलिंग एंड करियर काउंसलिंग की स्थापना, युवा साथी केन्द्र की स्थापना, दिव्यागों के लिए स्पेशल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगामी कार्यवाही हेतु कहा। बैठक में एडीएम सिटी श्री रमेश देव समेत संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!