October 12, 2025 9:52 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मदन राठौड़ का बड़ा बयान – ‘गहलोत अब कभी CM नहीं बन पाएंगे’

मदन राठौड़ का बड़ा बयान – ‘गहलोत अब कभी CM नहीं बन पाएंगे’

अबतक इंडिया न्यूज 2 अगस्त । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को अपना मित्र बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने शनिवार को जयपुर (Jaipur) में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि गहलोत अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी में जहर घोलने का काम किया है.

सचिन पायलट पर भी साधा निशाना

राठौड़ ने कहा, ‘गहलोत मानेसर घटनाक्रम की बात भूलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्हें सब याद है. मैं सचिन पायलट से पूछता हूं कि जब उन्हें ‘नकारा-निकम्मा’ कहा गया, क्या वो कभी भूल पाए? अगर वो भूल गए होते, तो चर्चा भी नहीं होती? अगर सच में कुछ भूलना है तो पायलट से भूलवाओ, क्योंकि पायलट को निकम्मा बोलने का दर्द हमेशा रहेगा.’

15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान,

15 अगस्त की तैयारियों के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि इस दिन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा. इस मुहिम में राजनीति नहीं होनी चाहिए. हर कोई तिरंगा लगाए – चाहे वो सत्ताधारी हो या विपक्षी. पार्टी कार्यकर्ता हर घर तिरंगा पहुंचाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को BJP “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाने का ऐलान किया.

वायरल कार्यकारिणी मीटिंग पर सफाई

जयपुर भाजपा की कार्यकारिणी बैठक की वायरल क्लिप पर राठौड़ ने कहा कि, ‘मैंने वीडियो चैनल पर देखा. यह पहले कभी नहीं हुआ, नहीं होना चाहिए. जयपुर जिला अध्यक्ष से बात करूंगा और मामले की तह में जाऊंगा.’

वोटर लिस्ट पर कांग्रेस को घेरा

राठौड़ ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठ फैलाया, जिसमें निर्दोष लोगों को जेल में डाला गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरसंघचालक जैसे संवेदनशील पद को भी साजिश में घसीटा गया.’ उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विदेशी नागरिकों को वोटिंग अधिकार दिलाना लोकतंत्र के साथ धोखा है. हर साल मतदाता सूची की समीक्षा होती है, लेकिन गैर-नागरिकों को इसमें जगह नहीं मिलनी चाहिए. नाम उसी का कटेगा जो भारतीय नागरिक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!