October 12, 2025 12:05 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी की कथा का पोस्टर विमोचन

अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी की कथा का पोस्टर विमोचन

अबतक इंडिया न्यूज 1 अगस्त बीकानेर। अग्रवाल समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण उस समय देखने को मिला जब अग्रवाल चेतना समिति, बीकानेर द्वारा अग्रोहा (हिसार) में होने जा रही कुलदेवी महालक्ष्मी कथा के भव्य पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दिव्य आयोजन की कथा महंत डॉ.करणी प्रताप महाराज द्वारा संपन्न की जाएगी।
यह कथा उस आध्यात्मिक परंपरा को जीवंत करेगी जहाँ अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराज अग्रसेन जी ने महालक्ष्मी जी का आह्वान किया था। देवी महालक्ष्मी जी ने स्वयं प्रकट होकर कहा था—
“मैं सदैव अग्रवाल वंश पर कृपा करूँगी और कभी इस कुल का त्याग नहीं करूँगी।” इस पावन विचार को समाज में पुनः जाग्रत करने हेतु यह कथा सम्पूर्ण भारत के अग्रवाल समाज को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करेगी। इस अवसर पर समारोह के पोस्टर का विमोचन अध्यक्ष प्रमोद कुमार देवड़ा तथा पूर्व अध्यक्ष सुशील बंसल ने किया।उन्होंने कहा कि,कुलदेवी की कृपा और संस्कार हर घर में पहुँचें,यही इस आयोजन का उद्देश्य है। इस मौके पर मनीष चौधरी,विनय मित्तल, संजय अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,पवन अग्रवाल,प्रवीण गोयल, श्याम गुप्ता,निशा अग्रवाल व आराधना चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!