October 12, 2025 9:35 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » उदरासर जीएसएस पर संविदाकर्मी के साथ हुई विद्युत दुर्घटना को लेकर विप्र फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

उदरासर जीएसएस पर संविदाकर्मी के साथ हुई विद्युत दुर्घटना को लेकर विप्र फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 1 अगस्त । जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीनस्थ 33/11 केवी जीएसएस उदरासर में कार्यरत संविदाकर्मी मुनिराज पुत्र हनुमानराम, निवासी ग्राम उदरासर, तहसील डूंगरगढ़, दिनांक 28 जुलाई 2025 को ड्यूटी के दौरान एक गंभीर विद्युत दुर्घटना का शिकार हो गए। मुनिराज बिजली के पोल में फॉल्ट सुधारने हेतु जेईएन नारायण शुक्ला द्वारा भेजा गया था।

जब मुनिराज पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था , उसी समय जीएसएस पर पदस्थापित विभागीय कर्मचारी भंवरलाल द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। इसके परिणामस्वरूप मुनिराज करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गाया और नीचे गिर पड़ा । यह दुर्घटना विभागीय लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अवहेलना का स्पष्ट उदाहरण है।

घटना के बाद घायल मुनिराज को तत्काल बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ वह वर्तमान में जीवन रक्षक चिकित्सा के अंतर्गत भर्ती हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और परिवार बेहद परेशान है।

उक्त गंभीर स्थिति को देखते हुए विप्र फाउंडेशन बीकानेर की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि घायल मुनिराज को समुचित विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध करवाई जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि विभागीय लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय व कानूनी कार्यवाही की जाए। पीड़ित को समुचित मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से सरकारी/ठेका सेवा में रोजगार दिलवाया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव व जॉन प्रभारी भंवर पुरोहित, प्रदेश अध्यक्ष (जोन 1 बी) धनसुख सारस्वत, जिला अध्यक्ष किशन कुमार जोशी, जिला संगठन महामंत्री अमित व्यास, प्रदेश युवा संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, जिला युवा अध्यक्ष पंकज पीपलवा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता आशाराम जोशी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भी प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से विजय पाईवाल, नवनीत पारीक, युवराज व्यास, श्रीप्रकाश उपाध्याय, केशव आचार्य, रामरतन जोशी, पंकज ओझा, राम कुमार स्वामी, अनुराग कठातला (रोड़ा) एवं संजीव सारस्वत सम्मिलित थे।

सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से प्रशासन से अनुरोध किया कि इस गंभीर प्रकरण में शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि एक संविदा कर्मचारी को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

विप्र फाउंडेशन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र राहत और कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन द्वारा जनआंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है। प्रशासन से संवेदनशीलता और तत्परता की अपेक्षा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!