अबतक इंडिया न्यूज 1 अगस्त । मौसम विभाग में आज 1 अगस्त शुक्रवार को शेखावाटी समेत बीकानेर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं अन्य भागों में भीषण बारिश के राहत मिलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी की जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार 1 अगस्त को राजस्थान के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू, धौलपुर, बीकानेर, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर के आसपास के क्षेत्र में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है
राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के कारण 5 जिलों नागौर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर और झालावाड़ के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है.बीकानेर जिले में 1 व 2 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 2 अगस्त से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश से काफी हद तक राहत मिल सकती है हालांकि उत्तर पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ जगहों पर 3 से 6 अगस्त के बीच कुछ जगहों पर माध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग की तरफ से आज शुक्रवार 1 अगस्त को मरुधरा के केवल एक जिले चूरू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां पर तगड़ी बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग में 2 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग में वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग में कोई जगह पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.राजस्थान में मूसलाधार बारिश की वजह से कारण नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में सवाई माधोपुर, बारां, और टोंक जैसे क्षेत्रों में 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है. कुछ निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात देखे जा सकते हैं.