अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 जुलाई । झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद सरकार व प्रशासन प्रदेश की सरकारी स्कूलों के भवनों की स्थिति को लेकर आए दिन नित नए आदेश -निर्देश तो जारी कर रही है है ।लेकिन इसका असर देशनोक में अभी तक नजर नही आया है ।देशनोक स्थित राजकीय कासट उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन के कई कक्षा कक्ष जर्जर स्थिति मे है।विद्यालय का तलघर पूरी तरह जर्जर है जो कभी भी ढह सकता है।तलघर के ऊपर कक्षा कक्ष है।विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्री मती हेमलता ने बताया कि विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। शाला प्रबंधन समिति सदस्य एड जयसिंह ने कहा कि विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति की लिखित सूचना बीकानेर जिला शिक्षा विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक को दे दी गई है।
साथ ही शाला प्रबंधन समिति सदस्य ने बताया कि विद्यालय के पश्चिमी व दक्षिणी दिशा में पालिका का भूमिगत वर्षो पुराण नाला है जिसके कारण पूरे वर्षभर विद्यालय भवन में सीलन रहती है ।सीलन के कारण अब विद्यालय भवन निरंतर जर्जर हो रहा है । कक्षा कक्षो में दरारें आ गई है।विद्यालय भवन के प्रवेश द्वार का पिलर भी जर्जर हो चुके है ।विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जान पर बरसात के मौसम में खतरा बना रहता है।