अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 25 जुलाई । बिजली चोरी व अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत विभाग ने 15 लाख का जुर्माना लगाया गया है। देशनोक विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप जाजू ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि विजिलेंस ,नोखा ,देशनोक टीम ने संयुक्तरुप से सतर्कता अभियान चलाकर बरसिंहसर,लालमदेसर व पिथरासर से 18 अवैध घरेलू मीटर,एक अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किया गया।साथ ही सिंगल फेज से थ्री फेज में तब्दील करनेवाला कृषि कुँए से अवैध पैनल जब्त कर लगभग 15 लाख का जुर्माना ठोका है।अवैध पाए गए सभी कनेक्शनधारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
