October 12, 2025 12:05 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » देश » झालावाड़ स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के लिए की प्रार्थना

झालावाड़ स्कूल हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के लिए की प्रार्थना

अबतक इंडिया न्यूज 25 जुलाई । राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई है. 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है, जिसमें से 2 की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. इस दुर्घटना की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने व्यक्त की संवेदना

राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर सभी परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे और घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना

पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है. पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

झालावाड़ स्कूल हादसे में इन बच्चों की हुई मौत

हादसे में जिन बच्चों की जान गई है उनमें पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल, मीना रेदास और एक अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों में कुंदन (12), मिनी (13), वीरम (8), मिथुन (11), आरती (9), विशाल (9), अनुराधा (7), राजू (10), शाहीना (8) और अन्य शामिल हैं.

शिक्षा मंत्री ने कही हाई लेवल जांच की बात

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर स्थिति में हैं. इन्हें सुधारने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. फिलहाल प्राथमिकता बच्चों के इलाज और जांच को दी गई है. सभी सीनियर अफसरों को मौके पर भेजा गया है और घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!