August 27, 2025 11:59 pm

Home » धर्म » हरियाली तीज पर महासंयोग, इन 4 राशि की स्त्रियों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर और अपार धन

हरियाली तीज पर महासंयोग, इन 4 राशि की स्त्रियों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर और अपार धन

अबतक इंडिया न्यूज 24 जुलाई । हरियाली अमावस्या के 3 दिन बाद हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. जो स्त्रियों के लिए बेहद खास पर्व है. महिलाएं इस दिन कठिन व्रत शिव-गौरी से सुखी दांपत्य जीवन की कामना करती हैं, वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे जीवनसाथी या मनचाहा पार्टनर के साथ विवाह करने के उद्देश्य से इस व्रत को रखती हैं.

इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है. धार्मिक के अलावा ज्योतिष दृष्टि से भी ये दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस बार हरियाली तीज पर महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है जो कुछ राशि की स्त्रियों के लिए धनदायक साबित होगा,साथ ही उन्हें मनचाहा जीवनसाथी पाने के शुभ अवसर मिलेंगे.

हरियाली तीज पर महालक्ष्मी राजयोग

जब मंगल और चंद्रमा एक साथ किसी राशि में विराजमान होते हैं तो महालक्ष्मी राजयोग बनता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार हरियाली तीज से एक दिन पहले 26 जुलाई के दिन दोपहर 3 बजकर 51 मिनट पर चंद्र सिंह में गोचर करेंगे, यहां पहले से ही मंगल विराजित हैं. ऐसे में मंगल-चंद्रमा की युति महालक्ष्मी राजयोग बनाएंगी. यह योग धन, वैभव और ऐश्वर्य का प्रतीक है, और माना जाता है कि यह व्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है.

हरियाली तीज 2025 किन राशिय की स्त्रियों के लिए शुभ

मिथुन राशि – मिथुन राशि की स्त्रियों के लिए हरियाली तीज रिश्तों में मिठास लेकर आएगा. पति के साथ चल रहे विचारों में मतभेद खत्म होंगे. प्यार बढ़ेगा. साथ ही आपकों मानसिक शांति मिलेगी. आर्थिक रूप से ये त्योहार बहुत लाभदायक होने वाला है. पुराने निवेश से पैसा आएगा, लग्जरी में बढ़ोत्तरी होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुनाफा होगा.

मेष राशि -मेष  राशि की स्त्रियों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. शिव-गौरी की कृपा से जल्द विवाह भी हो सकता है. मनचाहे लाइफ पार्टनर के साथ विवाह में आ रही अड़चने भी खत्म हो सकती है. मंगल के प्रभाव से आप निडर बनेंगे और अपनी बात रखने में सफल होंगे। इस दौरान आपको नई डील्स, साझेदारियां या व्यापार विस्तार के बेहतर मौके मिल सकती हैं.

सिंह राशि – हरियाली तीज पर महालक्ष्मी राजयोग का फायदा सिंह राशि वालों को बिजनेस में होगा. व्यापार में अच्छा नाम कमाएंगे, जो मान-सम्मान में वृद्धि करेगा. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली स्त्रियों को नौकरी के और अच्छे अवसर मिल सकते हैं. साथ ही विवाह के लिए पार्टनर प्रपोज कर सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि  Abtakindianews .com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!