October 12, 2025 11:13 pm

Latest News
राजस्थान: कांग्रेस में खुलकर सामने आई आपसी फूट, पर्यवेक्षक बोले- दिल्ली भेजेंगे रिपोर्ट देशनोक साधुमार्गी जैन चातुर्मास में कल होगा पांच मुमुक्षुओं का दीक्षा ग्रहण समारोह,आज निकली शोभायात्रा गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » इस पंचायत के 100 सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,पढ़ें पूरी खबर

इस पंचायत के 100 सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,पढ़ें पूरी खबर

अबतक इंडिया न्यूज 21 जुलाई । 21वीं सदी में जहां अंतर्जातीय शादी करने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जाता है. साथ ही शादी करने वाले जोड़े को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. लेकिन आज में समाज में प्रेम विवाह और अंतर्जातीय विवाह को गलत ठहराया जाता है. इतना ही नहीं ऐसी शादी के बाद पंचायत में फरमान भी सुनाया जाता है. जिसमें समाज से बहिष्कार जैसे कड़े फैसले सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर में सामने आया है. जहां खुले तौर पर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. राजस्थान के जोधपुर स्थित लूणी में एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय की महिला से कथित तौर पर शादी करने पर बहिष्कृत किए जाने और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने के आरोप में जाति पंचायत के 100 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

21 लाख के जुर्माना का भी दबाव

पुलिस ने बताया कि पंचायत सदस्यों पर शख्स ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने व्यक्ति को 21 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना जमा करने के लिए भी दबाव डाला था. दिव्यांग राजाराम पालीवाल (45) ने दावा किया कि उन्होंने अपने परिवार की सहमति से तीन दिसंबर 2022 को मध्यप्रदेश की अपने ही समुदाय की एक महिला से शादी की थी.

पालीवाल ने बताया कि उनके शादी करने से समुदाय के सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने 26 जून 2024 को इस मामले पर चर्चा करने के लिए जाति पंचायत बुलाई.

परिवार को किया बहिष्कार

बैठक में समुदाय के सदस्यों ने पालीवाल के परिवार का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और आरोप लगाया कि उसने दूसरे समुदाय की लड़की से विवाह किया है, जबकि बाद में कथित तौर पर यह सबूत भी पेश किया कि लड़की उसी समुदाय की है. पुलिस के अनुसार, जाति पंचायत के सदस्यों ने पालीवाल पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और जब उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को एक दिन के लिए बंधक बना लिया गया तथा पैसे का भुगतान करने के बाद ही उन्हें रिहा किया गया.

 

 

100 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने कथित तौर पर पालीवाल के परिवार से बातचीत करना बंद कर दिया और उन पर 21 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भरने का भी दबाव डाला. इसके बाद पीड़ित परिवार ने लूणी पुलिस थाने में जाति पंचायत के 100 सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

जांच अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि पालीवाल की शिकायत के आधार पर 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने समुदाय से बहिष्कार, जुर्माना लगाने और धमकी देने के आरोप में 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!