October 12, 2025 8:13 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » क्राइम » IFWJ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपो अभियान,सीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

IFWJ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपो अभियान,सीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

अबतक इंडिया न्यूज 21 जुलाई नागौर।माउंट आबू में पत्रकार पर हुए कायराना हमलें को लेकर राजस्थान प्रदेश के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है जिसे लेकर आज सोमवार संगठन की नागौर जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।


इस अति निंदनीय कृत्य को पत्रकारिता के सम्मान पर आधात की तरह मानते हुए देश के प्रथम एवं अग्रणी तथा राजस्थान प्रदेश के सबसे विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे ने घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच , षड्यंत्रकर्ताओं के नाम उजागर कर उन पर तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर गंभीर रूख अपनाते हुए प्रदेश भर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का अभियान चला रखा है।
संगठन का मानना है कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए सर्वप्रथम ज्ञापन सौंपे जाएंगे, फिर भी यदि राज्य सरकार विषय को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है तो राजधानी जयपुर में हजारों की संख्या में पत्रकार एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही होगी।
जिला इकाई सदस्य अणदाराम बिश्नोई, के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के समय रामेश्वर सोनी, रतन सिंह राठौड़, लोकेश श्रीवास्तव, मोहित रांकावत, हरिश आचार्य , तेजाराम लाडनवा, कन्वलजीत सिंह, केशाराम गढ़वार, श्यामलाल चौधरी, रामनिवास वैष्णव, श्रवण दाधीच, विपुल सक्सेना, रमाकांत पारीक, सुनील गौड़, रामकिशोर शर्मा, मेहबूब तगाला, विक्रम सामरिया, नृसिंह कड़ेल, हुक्माराम ताड़ा, राज मोहम्मद, श्याम माथुर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों सहित संत चतुरदास महाराज मंदिर विकास समिति बुटाटी धाम अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास चौधरी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!