October 12, 2025 10:01 pm

Latest News
राजस्थान: कांग्रेस में खुलकर सामने आई आपसी फूट, पर्यवेक्षक बोले- दिल्ली भेजेंगे रिपोर्ट देशनोक साधुमार्गी जैन चातुर्मास में कल होगा पांच मुमुक्षुओं का दीक्षा ग्रहण समारोह,आज निकली शोभायात्रा गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » स्मार्ट मीटर के खिलाफ 22 जुलाई को कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

स्मार्ट मीटर के खिलाफ 22 जुलाई को कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 21 जुलाई ।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 जुलाई 2025 वार मंगलवार सुबह 11 बजे बिश्नोई धर्मशाला से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है।

विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम
दिनाक -22 जुलाई 2025(मंगलवार)
समय – सुबह 11 बजे
स्थान – बिश्नोई धर्मशाला पब्लिक पार्क बीकानेर

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि आमजनों के घरों में जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली विभाग की घोर लापरवाही से होने वाली मौतों और अन्य समस्याओं के विरोध में प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है
बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में सभी वरिष्ठ नेतागण,पूर्व मंत्री गण भी शामिल होंगे जिला कांग्रेस के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवम निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,पूर्व सांसद पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद/ पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भागीदारी निभायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!