October 12, 2025 7:15 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » शिक्षा » देशनोक विप्र फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह , 41 विप्र प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

देशनोक विप्र फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह , 41 विप्र प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 20 जुलाई । विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई द्वारा रविवार को वृंदावन मैरिज गार्डन में आयोजित विप्र  प्रतिभा सम्मान समारोह में  स्थानीय विप्र समाज की 41 होनहार शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।दसवीं ,बारहवीं ,स्नातक व स्नातकोत्तर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले होनहार विप्र विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
    समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम व मां करणी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।विप्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सीओ नोखा हिमांशु शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह,विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सीमा मिश्रा व देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने शिरकत की ।
     मुख्य अतिथि नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया।साथ ही उन्होंने कहा कि शैक्षणिक प्रतिभा के साथ -साथ संस्कार भी अतिआवश्यक है। श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने कहा कि देशनोक में निरंतर शैक्षणिक प्रतिभाएं निखर रही है।उनके संबोधन में  बालिका शिक्षा पर विशेष फोकस रहा।
    विप्र फाउंडेशन राजस्थान प्रदेश जॉन 1-बी के प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने फाउंडेशन की सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
       इससे पूर्व विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।समारोह में एडवोकेट पंकज पीपलवा युवा जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर,श्रीप्रकाश उपाध्याय युवा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, पंकज ओझा, देशनोक विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष कैलाश चंद उपाध्याय,संरक्षक चतुर्भुज उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, महामंत्री जगदीश पाणेचा, सचिव गोपालकृष्ण जोशी,कोषाध्यक्ष लालचंद उपाध्याय,विधि सलाहकार अधिवक्ता हनुमान सिंह राजपुरोहित, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज शर्मा ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष देवी ,महावीर उपाध्याय,आसु सिंह राजपुरोहित , मुकेश सेवग,ज्वाला प्रसाद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।
   इकाई के विधि सलाहकार हनुमान सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद संबोधन दिया।सुशील पड़िहार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!