अबतक इंडिया न्यूज 18 जुलाई जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी के अवपथन के कारण मार्ग परिवर्तित जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा रीस्टोर रहेगी अर्थात यह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।
गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग अनुसार ही संचालित होगी।