अबतक इंडिया न्यूज 17 जुलाई देशनोक । विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत देशनोक ब्राह्मण समाज के होनहार विद्यार्थियों की प्रतिभाओं के सम्मान हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगा। विफ़ा देशनोक इकाई के अध्यक्ष कैलाश चंद उपाध्याय ने प्रतिभा सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी स्थानीय ब्राह्मण समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह वृंदावन गार्डन कुम्हारों का मोहल्ला देशनोक में आयोजित होगा।
इच्छुक देशनोक विप्र समाज के विद्यार्थी अपनी स्वयं प्रमाणित मार्कशीट व आधार कार्ड की कॉपी के साथ विप्र फाउंडेशन कार्यालय देशनोक,अबतक इंडिया न्यूज कार्यालय ,संस्कार क्लासेज देशनोक में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक जमा करवाकर आवेदन कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए 9588943258,7727890753 पर सम्पर्क कर सकते है । आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई शाम 7 बजे तक रहेगी।